उपेक्षित नहर, किसान परेशान

सिद्धार्थनगर : तहसील क्षेत्र स्थित सोनहा-करही नहर में पानी न आने से किसान परेशान हैं। बारिश न होने

By Edited By: Publish:Sat, 18 Feb 2017 10:32 PM (IST) Updated:Sat, 18 Feb 2017 10:32 PM (IST)
उपेक्षित नहर, किसान परेशान
उपेक्षित नहर, किसान परेशान

सिद्धार्थनगर :

तहसील क्षेत्र स्थित सोनहा-करही नहर में पानी न आने से किसान परेशान हैं। बारिश न होने पर फसलों को बचाने के लिए नहर बहुत बड़ा सहारा माना जाता है, परंतु जब इसमें पानी ही नहीं आता है, फिर इसका लाभ किसानों को क्योंकर मिल सके। बार-बार मांग के बावजूद विभागीय जिम्मेदार नहर में पानी छोड़ने की बात कौन करे, उसकी सफाई कराने में भी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।

सोनहा शाखा से निकली इस नहर से गालापुर, सत्तावर जोत, होलियापुर, पटखौली, मानादेई, बहादुरपुर, लटेरा, खड़रिया, शिवदासपुर, मैन्हवा, शंकरपुर आदि गांव के किसानों की आस जुटी रहती है, ¨सचाई के मौसम में किसानों की उम्मीद बन जाती है कि चलो नहर है, खेतों में पानी पहुंचाने हेतु कोई दिक्कत नहीं रहेगी, मगर अधिकारियों की उदासीनता का आलम यह है कि नहर की सफाई ही नहीं कराई जाती है, ऐसे में वहां पानी भी नहीं छोड़ा जाता है, फिर उक्त नहर से क्षेत्रीय किसानों को लाभ भी पहुंचे तो कैसे पहुंचे। किसान बब्लू गौतम का कहना है कि बटाई पर खेती करके परिवार का भरण-पोषण करते हैं, इस बार बरसात ने धोखा दिया, नहर में भी पानी नहीं है, ऐसे में सूख रही फसलों को बचाने की कोई जुगत ही नहीं सूझ रही है। रामफेर चौधरी, तौलेश्वर निषाद का कहना है कि नहर में पानी उपलब्ध रहे तो खेतों को काफी हद तक बचाया जा सकता है। अन्ना स्वामी, लाले यादव, सत्यनारायण, जिबरील, सुनील आदि ने उच्चाधिकारियों से नहर में पानी छोड़े जाने की दिशा में उचित कदम उठाए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी