दिलाया विश्वास, स्वतंत्र होकर करें मतदान

सिद्धार्थनगर : क्षेत्र के बूथों पर नागरिकों में निर्भीक होकर मतदान में भाग लेने की पहल प्रशासन द्

By Edited By: Publish:Sat, 18 Feb 2017 10:29 PM (IST) Updated:Sat, 18 Feb 2017 10:29 PM (IST)
दिलाया विश्वास, स्वतंत्र होकर करें मतदान
दिलाया विश्वास, स्वतंत्र होकर करें मतदान

सिद्धार्थनगर :

क्षेत्र के बूथों पर नागरिकों में निर्भीक होकर मतदान में भाग लेने की पहल प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गई है। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने तथा बिना किसी खौफ वोट डालने हेतु ब्लाक के सरकारी कर्मचारियो द्वारा मतदाताओं में ये विश्वास दिलाया गया कि आप स्वतंत्र होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यदि कोई दबाव डाल रहा है, तो सीधे इसकी जानकारी प्रशासन को दें, ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

शनिवार को क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया, जिसमें बीडीओ भनवापुर रामकिशोर व सीडीपीओ राजेश यादव ने कहा कि निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन स्वतंत्र होकर अपना वोट डालें। उन्होंने खुद अपना नंबर तथा थाने से लेकर सभी जिम्मेदारों का मोबाइल नंबर ग्रामीणों को नोट कराते हुए कहा कि अगर आप लोगों को कोई मतदान से वंचित रखना चाहता है, जोर-दबाव डाल रहा है, लालच अथवा खौफ पैदा कर रहा है, तो सीधे इसकी जानकारी इन मोबाइल नंबरों पर दें। इस अवसर पर ब्लाक कर्मी प्रेमनरायन, शिवकुमार मौर्य, ब्रहमदेव पाण्डेय, प्रेम सागर, अशोक कुमार, मुख्तार अली, मो. नियाज,रामकिशोर, रामतेज, गायत्री, मंजुला, नाजनी बेगम, इन्द्रावती यादव, ममता त्रिपाठी, राधा रानी, पूनम सहित सैकडों लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी