आचार संहिता की भेंट चढ़े 1228 आवास

सिद्धार्थनगर : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले में पात्रों के पत्रावलियों की स्वीकृति

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 10:06 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 10:06 PM (IST)
आचार संहिता की भेंट चढ़े 1228 आवास
आचार संहिता की भेंट चढ़े 1228 आवास

सिद्धार्थनगर : प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत जिले में पात्रों के पत्रावलियों की स्वीकृति की गति वैसे ही धीमी थी, ऊपर से आदर्श आचार संहिता लागू होने के पूर्व पंजीकृत 1944 में से 716 आवासों की स्वीकृति हुई थी। लिहाजा 1260 पत्रावलियों की स्वीकृति आचार संहिता की भेंट चढ़ गई है।

गरीबों को एक अदद छत मुहैय्या कराने के उद्देश्य से लागू प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण का जिले में बुरा हाल है। ब्लाकों के जिम्मेदार अफसर व कर्मियों की शिथिलता के कारण पंजीयन कराए गरीबों को जल्द आशियाना पाने की लालसा काफी दूर तक दिखाई दे रही है। वित्तीय वर्ष 2016-2017 अन्तर्गत जिले में पंजीयन के सापेक्ष पत्रावलियों की स्वीकृति कछुआ चाल से भी धीमी है। पंजीयन के बाद स्वीकृति की आस लिए 1228 परिवारों को अब तक एक भी किश्त की धनराशि नहीं मिल सकी। स्वीकृति की प्रक्रिया अत्यंत धीमी रहने के कारण उनकी आस पूरी नहीं हो पा रही है। नीम, ऊपर से करैला वाली कहावत चरितार्थ हो रहा है। विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान होने के पूर्व स्वीकृति का फीसद कम रहा ही, ऊपर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद पंजीयन के सापेक्ष पत्रावलियों की स्वीकृति के कार्य भी ठप हो गये। लिहाजा चुनाव से पूर्व पत्रावलियां स्वीकृत होने वाले लाभार्थियों में 716 रहे। शेष 1228 गरीबों की स्वीकृति अधर में लट गई। अब उन्होंने 15 मार्च तक इंतजार करना पड़ेगा। उपरोक्त आंकड़े बीते 12 जनवरी तक के हैं। जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक धर्मेन्द्र प्रताप ¨सह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद स्वीकृति संबंधी कार्य रोक दिया गया है। पंजीयन आनलाइन होने के कारण उसे रोका नहीं जा सकता है।

...............

ब्लाक पंजीयन स्वीकृत

बांसी 80 44

बढ़नी 96 19

भनवापुर 188 42

बर्डपुर 188 34

डुमरियागंज 166 8

इटवा 196 76

जोगिया 133 33

खेसरहा 223 109

खुनियांव 155 85

लोटन 103 32

मिठवल 156 52

नौगढ़ 137 101

शोहरतगढ़ 53 32

उस्का बाजार 70 51

chat bot
आपका साथी