सीएचसी में मिलेगी मेटरनिटि ¨वग की सुविधा

सिद्धार्थनगर : रविवार को विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक माता प्रसाद पाण्डेय ने सामुदायिक स्वास्

By Edited By: Publish:Sun, 16 Oct 2016 10:42 PM (IST) Updated:Sun, 16 Oct 2016 10:42 PM (IST)
सीएचसी में मिलेगी मेटरनिटि ¨वग की सुविधा

सिद्धार्थनगर : रविवार को विधानसभा अध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक माता प्रसाद पाण्डेय ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटवा परिसर में बने मेटरनिटि ¨वग का मुख्यमंत्री के लोकार्पण के बाद फीता काटकर उसका शुभारंभ किया।

कस्बा इटवा में मरीजों के लिए अभी तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ही सुविधा थी। वीवीआईपी क्षेत्र के प्रसव पीड़ित महिलाओं को प्रसव कराने की यहां उचित व्यवस्था नहीं थी। हालत यह थी कि संस्थागत प्रसव के अभाव में गांवों में जमीन पर होने वाले प्रसव के दौरान मातृ एंव शिशु मृत्यु बढ़ने लगी थी। प्रसव पीड़ित महिलाओं की सुविधा में विस्तार करते हुए शासन ने लाखों की लागत लगा के शैय्या महिला मेटरनिटि ¨वग का निर्माण कराके चुनाव से पूर्व क्षेत्र की महिलाओं को तोहफा दिया है। इस महिला मेटरनिटि में मात्र महिलाओं को ही लाभ मिलेगा। विस अध्यक्ष ने कहा कि प्रसूता महिलाओं के लिए आपरेशन के साथ ही खून जांच, एक्स-रे, लेवर रूम, स्टाफ के लिए समस्त बुनियादी सुविधा व चिकित्सक की तैनाती को लेकर उचित व्यवस्था की जा रही है। जिससे किसी भी महिला को कोई परेशानी न हो। सपा के जिलाध्यक्ष अजय चौधरी, सीएमओ डा. राजेंद्र कपूर, सीएचसी अधीक्षक डा. वीके वैद्य, डा. संदीप द्विवेदी, अब्दुल लतीफ, आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी