पीड़िता के घर पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य

सिद्धार्थनगर : व्हाट्सएप पर तलाक देने का मामला गंभीर होता जा रहा है। राज्य महिला आयोग की सदस्य जुबैद

By Edited By: Publish:Fri, 26 Aug 2016 10:30 PM (IST) Updated:Fri, 26 Aug 2016 10:30 PM (IST)
पीड़िता के घर पहुंची राज्य महिला आयोग की सदस्य

सिद्धार्थनगर : व्हाट्सएप पर तलाक देने का मामला गंभीर होता जा रहा है। राज्य महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरी गुरुवार की शाम तस्नीम के मायके गांधीनगर में पहुंची। व्हाट्सएप पर तलाक देने को लेकर उन्होंने घटना की ¨नदा की और कहा ऐसे किसी को तलाक नहीं दिया जा सकता। इसके लिए दोनों समुदायों के लोगों को बैठना चाहिए। चार लोगों की मौजूदगी में लिखित तलाक दिया जाना चाहिए। तलाक की यह प्रक्रिया गलत है।

शाम करीब सात बजे अब्दुल्ला कालोनी पहुंचीं राज्य महिला आयोग की सदस्य जुबैदा चौधरी ने तस्नीम के पास पहुंच कर उसे आश्वस्त किया कि उसके साथ इंसाफ होगा। कहा कि तस्नीम के पति मो.फरीद पर मुकदमा दर्ज है। ऐसे में उसका पासपोर्ट कैसे तैयार कराया जा सकता है। कहीं बड़े स्तर पर गड़बड़ी हुई है। इसकी जांच कराकर फरीद का पासपोर्ट निरस्त कराया जाएगा। 31 जुलाई को लखनऊ में आयोजित राज्य महिला आयोग की मी¨टग में इस प्रकरण को गंभीरता से उठाया जाएगा। इससे पूर्व तस्नीम की तहरीर पर सदर पुलिस ने तीन वर्ष पूर्व उसके पति मोहम्मद फरीद, ससुर मो.जमील, सास सैक्लून्निशां, देवर, नसीर, मो.समीर, ननद मरियम के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम का मुकदमा दर्ज किया था। गत 24 जून को सदर थाना क्षेत्र के ग्राम महदेवा निवासी मो.फरीद ने अपनी पत्नी को व्हाट्सएप के जरिए तलाक भेज दिया।

chat bot
आपका साथी