पहले बचाई जान फिर 180 का उपचार

सिद्धार्थनगर : भला हो जिलाधिकारी नरेंद्र शंकर पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक महेंद्र यादव का, जो समय से खतर

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 10:27 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 10:27 PM (IST)
पहले बचाई जान फिर 180 का उपचार

सिद्धार्थनगर : भला हो जिलाधिकारी नरेंद्र शंकर पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक महेंद्र यादव का, जो समय से खतरा भांप अथक प्रयासों के जरिए बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एनडीआरएफ की टीम को बाढ़ग्रस्त इलाकों में उतार दिया। कुदरत के कहर से ग्रामीण मजबूर हैं। फिर भी वह एनडीआरएफ की टीम को दुआ देते नहीं थक रहे। टीम ने गुरुवार को 180 लोगों का उपचार किया और उन्हें दवाएं दीं। इससे पूर्व बुधवार को रेस्क्यू के जरिए 310 लोगों की जान बचाई गयी थी।

आफत के दौरान एनडीआरआफ का कोई जोड़ नहीं है। 43 सदस्यीय टीम में 9 मेडिकल स्टाफ है। इसमें एक चिकित्सक व 9 पैरा मेडिकल स्टाफ है। एनडीआरएफ के 11वीं बटालियन वाराणसी के कमांडेंट आलोक कुमार ¨सह के निर्देश पर सहायक कमांडेंट पीएल शर्मा, सीनियर इंस्पेक्टर संतोष राज ने दो वाटर एम्बुलेंस की सहायता से शोहरतगढ़ तहसील के भलुआ, जुगडिहवा, मनौरी, झरुआ, कपसिहवा, जरलहवा गांवों का दौरा किया। वहां कोई पेटदर्द की तकलीफ से परेशान था तो कोई बुखार से। बचाव के दौरान कोई चोटिल हो गया था। ऐसे कुल 180 लोगों का परीक्षण किया गया और उन्हें दवा दी गई।

chat bot
आपका साथी