नेपाली शराब की बिक्री से परेशानी

लोटन : कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम धरनिहवा में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है, जिससे का

By Edited By: Publish:Mon, 20 Jun 2016 11:41 PM (IST) Updated:Mon, 20 Jun 2016 11:41 PM (IST)
नेपाली शराब की बिक्री से परेशानी

लोटन : कोतवाली क्षेत्र स्थित ग्राम धरनिहवा में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है, जिससे कारण आए दिन विवाद भी होता रहता है। सबसे ज्यादा दिक्कत महिलाओं को हो रही है।

ग्राम धरनिहवा में काफी दिनों से नेपाली शराब की बिक्री जोरों पर हो रही है। एक व्यक्ति प्रतिदिन मोटरसाइकिल से नेपाली शराब लाता है और कई जगहों 30 रुपये प्रति शीशी के हिसाब से सप्लाई करता है। शौकीन शराब के नशे में धुत होकर आपस में विवाद करते रहते हैं। यहां पर देर शाम तक बिक्री का सिलसिला चलता रहता है। यह दारूबाज शराब के नशे में कभी-कभी महिलाओं के साथ अभद्रता भी कर बैठते हैं। महिलाएं इज्जत बचाने के लिए चुप हो जाती हैं। नेपाली शराब सरेआम बिकने की चर्चाएं आम हैं, लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया तो गंभीर घटना घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

chat bot
आपका साथी