जल्द चलेगी कपिलवस्तु एक्सप्रेस

सिद्धार्थनगर : गोरखपुर से गोंडा के बीच जल्द ही नए इतिहास के साथ कपिलवस्तु एक्सप्रेस का संचालन शुरु

By Edited By: Publish:Sat, 18 Jun 2016 12:02 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jun 2016 12:02 AM (IST)
जल्द चलेगी कपिलवस्तु एक्सप्रेस

सिद्धार्थनगर : गोरखपुर से गोंडा के बीच जल्द ही नए इतिहास के साथ कपिलवस्तु एक्सप्रेस का संचालन शुरु होगा। नई रेलगाडी के संचालन शुरु होने से लोगों को प्रदेश की राजधानी के अलावा मुंबई, दिल्ली, कलकत्ता, चेन्नई के आवागमन अब दुर्लभ नहीं होगा।

यह बातें डुमरियागंज सांसद जगदंबिका पाल ने शोहरतगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान कही। कहा कि कपिलवस्तु एक्सप्रेस पूर्व में गोंडा से गोरखपुर के बीच छोटी लाइन पर काफी दिनों तक चलती रही, लेकिन आमान परिवर्तन के बाद लखनऊ आने-जाने के लिए बढनी, शोहरतगढ, नौगढ आदि स्टेशनों से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। कपिलवस्तु एक्सप्रेस के शुरु हो जाने से भारत व नेपाल के लोगों को सुलभ यात्रा हासिल हो सकेगी। बताया कि शोहरतगढ क्षेत्र जनपद का हृदयस्थल है। यहां पर सभी रेलगाड़ियों के ठहराव हर हाल में सुनिश्चित कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी