जन स्वास्थ्य रक्षकों को बहाल करे सरकार

सिद्धार्थनगर : सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू करने तथा केंद्रीय कर्मचारी मनोनीत किए जाने को लेकर आशा

By Edited By: Publish:Sun, 08 May 2016 11:16 PM (IST) Updated:Sun, 08 May 2016 11:16 PM (IST)
जन स्वास्थ्य रक्षकों को बहाल करे सरकार

सिद्धार्थनगर : सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू करने तथा केंद्रीय कर्मचारी मनोनीत किए जाने को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने रविवार को सांसद के कैम्प कार्यालय पर बैठक की और ज्ञापन सौंपा। प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन में जन स्वास्थ्य रक्षकों को बहाल किए जाने की मांग की।

उपस्थित आशा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए ¨वदुमती मिश्रा ने कहा कि नर्स, एएनएम व फील्ड अफसर आदि पदों पर योग्य आशाओं को नियुक्त किया जाय। अबतक इनका जो भी पैसा बकाया है, उसका भुगतान किए जाने की बात कही। जननी सुरक्षा योजना में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि इसकी जांच करवाकर आशा बहुओं का जो भी बकाया है, उसका भुगतान किया जाए तथा एनजीओ आदि को इससे दूर रखा जाय।

मानदेय की घोषणा से प्रसन्न आशाओं ने प्रधानमंत्री की भूरि-भूरि प्रशंसा की साथ ही बार-बार उनकी आवाज को संसद तक पहुंचाने वाले सांसद जगदम्बिका पाल की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि सांसद ने हर संघर्ष में कदम-कदम पर हमारा साथ दिया है। आज हमने जो मुकाम हासिल किया है उसमें उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उनके सहयोग की ही देन है जो हमें मानदेय दिए जाने पर केन्द्र सरकार राजी हुई। लेकिन प्रदेश सरकार ने हर कदम पर हमें छलने का काम किया है। समय आने पर हम इसका जवाब देंगे। कामिनी देवी, ¨वदवासनी, रेनू पाण्डेय, सुन्दरी, रीता निगम, नैना दूबे, लक्ष्मी, ऊषा, बिन्जो, सुनीता, गायत्री, निशा, शीला सहित तमाम आशा बहुएं मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी