नुक्कड़ नाटक से जेई से बचाव का संदेश

सिद्धार्थनगर : जापानी इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) के प्रति आमजन में जागरुकता लाने की गरज से स्कूली ब

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 09:45 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 09:45 PM (IST)
 नुक्कड़ नाटक से जेई से बचाव का संदेश

सिद्धार्थनगर : जापानी इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) के प्रति आमजन में जागरुकता लाने की गरज से स्कूली बच्चों के साथ ही नवोन्मेष संस्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। बेहतरीन ढंग से प्रस्तुति ने आम अवाम को लोगों के दिल व दिमाग में जरा सी चूक के बाद जेई रोग की भयावहता से परिचित करा दिया।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ के परिसर में गुरुवार को आयोजित जेई-एइएस जागरुकता कार्यक्रम के तहत जिला स्वास्थ्य समिति के मार्गदर्शन में चिल्ड्रेन एजुकेशनल गार्डन पब्लिक स्कूल, मरियम कांवेंट स्कूल, संस्था के कलाकारों द्वारा आयोजित नुक्कड़ नाटक के जरिए जनसमुदाय को अवगत कराया कि जापानी इंसेफेलाइटिस (दिमागी बुखार) के प्रति जागरुकता ही समुचित उपाय है। कार्यक्रम को मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जीसी श्रीवास्तव, नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के चेयरमैन मो. जमील सिद्दीकी, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अभय प्रताप ¨सह पत्रकार रत्नेश शुक्ल, अरुण कुमार प्रजापति ने भी संबोधित किया। संचालन संस्था के अध्यक्ष विजित ¨सह ने किया। कलाकारों मे मुनीब ज्ञानी, राजेन्द्र प्रसाद, नूर मोहम्मद, हीरा प्रसाद आदि शामिल रहे।

इस दौरान ब्लाक प्रमुख शफीक अहमद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला उपाध्यक्ष दीपेन्द्र मणि त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मान बहादुर, राजेश मिश्रा, प्रेस क्लब अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव, डा. जावेद कमाल, राणा प्रताप ¨सह, सिद्धार्थ गौतम, पवन जायसवाल, फार्मेसिस्ट डा. योगेन्द्र प्रसाद यादव, बीपीएम प्रदीप कुमार त्रिपाठी, दिनेश कुमार मिश्रा, जय प्रकाश ¨सह, शहाबुद्दीन, शैलेन्द्र द्धिवेदी, रवि पाठक, स्नेहलता, अनामिका, राधिका ¨सह, सविता, गीता देवी, चन्द्र प्रकाश, सुरेन्द्र जाटव, अजहर, आशा कार्यकर्ता विजय लक्ष्मी ¨सह, पुष्पा ¨सह समेत संगीता यादव, पूजा, अन्नूपर्णा श्रीवास्तव, अन्नू शर्मा, ¨वदू देवी, संगीता, गीताजंलि आदि की मौजूदगी रही।

इनसेट..

मुझे बताएं समस्याएं

नपाध्यक्ष जमील अहमद सिद्दीकी ने पालिका क्षेत्र में जलजमाव, गंदगी-कूड़ा जैसी समस्या की बावत आम जन से सक्रिय होने का आह्वान किया। बोले कि जहां कहीं कोई समस्या हो, मुझे मेरे मोबाइल अथवा वाट्सएप नंबर पर तत्काल बताएं। सूचना मिलने के चंद घंटे के भीतर समाधान करा दूंगा।

chat bot
आपका साथी