पूर्व पीएम के निधन पर तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

सिद्धार्थनगर : नेपाल के पूर्व पीएम सुशील कोईराला के निधन पर पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के तमाम राजनैत

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 10:54 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 10:54 PM (IST)
पूर्व पीएम के निधन पर तीन दिन का राष्ट्रीय शोक

सिद्धार्थनगर : नेपाल के पूर्व पीएम सुशील कोईराला के निधन पर पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के तमाम राजनैतिक व आम लोगों में शोक की लहर है। भारत नेपाल के रिश्तों को लेकर हमेशा चिन्तनशील रहने वाले पुरोधा नेता के जाने के बाद देश को काफी धक्का लगा है। ये बातें मंगलवार को नेपाली कांग्रेस के संस्थापक सदस्य व वरिष्ठ नेता समाजसेवी डा. रुद्र प्रताप शाह ने कही। पीएम के निधन पर आयोजित शोकसभा में नगर के तमाम बुद्धिजीवी समाज के अलावा विभिन्न दलों के नेतागण भी मौजूद रहे।

सांसद अभिषेक प्रताप शाह ने कहा कि देश को मुश्किल दौर से निकालने में कोईराला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

बता दें कि सोमवार के रात अचानक तबियत खराब होने के उपरान्त राजधानी काठमाण्डो में उनका निधन हो गया। उनके निधन पर नेपाल में तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। इस अवसर पर डॉ राकेश प्रताप शाह, अभय प्रताप शाह, चुन्ना प्रसाद उपाध्याय, शैलेश प्रताप, विजय कानोडिया, प्रदीप चौहान, चिरंजीलाल अग्रवाल, राहुल ¨सह, दिलीप पाण्डेय आदि मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी