अनशन पर बैठेंगी आशा कार्यकर्ता

सिद्धार्थनगर : महिला जागो हक मांगो प्रकोष्ठ के बैनर तले मंगलवार को उस्का प्राथिमक स्वास्थ्य केन्द्र

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 10:46 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 10:46 PM (IST)
अनशन पर बैठेंगी आशा कार्यकर्ता

सिद्धार्थनगर : महिला जागो हक मांगो प्रकोष्ठ के बैनर तले मंगलवार को उस्का प्राथिमक स्वास्थ्य केन्द्र पर आशा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शीला सहानी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए संस्था की अध्यक्ष कामिनी देवी ने कहा कि आशाओं को जब तक कर्मचारी घोषित नहीं कर दिया जाता तब तक देश हित को देखते हुए प्रतिनिधियों का बजट रोक देना चाहिए एवं प्रधान से लेकर प्रधानमंत्री तक निश्शुल्क सेवा करें।

महिला जागो हक मांगो प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ¨बदु मिश्रा ने कहा कि सन् 2007 में मुलायम ¨सह ने कहा था कि आशाओं को दो हजार देंगे, किन्तु अभी तक एक भी धेला नहीं मिला, जबकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कहते हैं कि आशाओं को हम स्मार्ट बनायेंगे। ऐसे में अगर तत्काल दो लाख रुपये नहीं दिये गये और प्रशिक्षण आरंभ नहीं किया गया तो समस्याओं को लेकर 27 दिसम्बर से सभी आशा कार्यकर्ता जिला मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर अनशन पर बैठेंगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। बैठक में अमानुन्निशा, देवान्ती, माण्डवी, नीरज पाण्डेय, राधिका यादव, शीला वर्मा, दुर्गावती, ¨बदवासनी आदि आशा कार्यकर्ता मौजूद रहीं।

chat bot
आपका साथी