अभियान की परवाह न हीं बीमारी का भय

सिद्धार्थनगर : गांधी जयंती को बीते वर्ष से स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत मनाए जाने का प्रण ल

By Edited By: Publish:Tue, 06 Oct 2015 10:19 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2015 10:19 PM (IST)
अभियान की परवाह न हीं बीमारी का भय

सिद्धार्थनगर : गांधी जयंती को बीते वर्ष से स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत मनाए जाने का प्रण लिए लोगों को अब उसका भान नहीं रहा। गांव की गलियों व नालियों को कौन कहे शिक्षा के मंदिर में भी गंदगी का अंबार दिखा। जिम्मेदारों को न तो अभियान की परवाह है न ही बीमारी का भय। इनके इस अनेदखी की सजा यहां पढ़ने वाले छात्रों को कब मिल जाए इसे ईश्वर ही जानें।

खेसरहा विकास खंड के ग्राम पंचायत खेरहवा स्थित प्राथमिक विद्यालय गंदगी की जद में है। विद्यालय में लगे हैंडपंप का पानी एक वर्ष से विद्यालय भवन के मुहाने ही जमा हो रहा है। बजबजाती गंदगी से भयानक दुर्गंध उठ रही है। विद्यालय में इस समय कुल 65 छात्र पंजीकृत हैं। यहां जमा गंदगी कब किस छात्र को बीमारी के मुहाने पर पहुंचा दे इसको लेकर अभिभावक भी ¨चतित है। डर के कारण पंजीकृत छात्रों में से अब प्रतिदिन विद्यालय आने वाले बच्चों की संख्या आधे से भी कम हो चुकी है। अभिभावक राम किशोर, ¨वदेश्वरी, दयाराम आदि का कहना है कि कई बार हम लोगों ने विद्यालय में लगे हैंडपंप से निकलने वाले पानी को नाली बनवा बाहर निकाले जाने का अनुरोध विद्यालय प्रशासन व प्रधान से किया पर अभी तक कुछ नहीं हुआ। प्रधानाध्यापिका किरन यादव से पूछा कि प्रधानमंत्री खुद सफाई करने पर विश्वास करते हैं तो ऐसे में आप अपने सहयोगियों के साथ इसे खुद क्यों नही साफ करतीं ? के जवाब को वह सफाई कर्मी का दोष देते टाल गईं। प्रधान राकेश भी स्वयं सफाई करने के सवाल को टाल दिए और गंदगी का समाधान नाली निर्माण से ही संभव है यह कर विद्यालय को ही जिम्मेदार ठहरा दिए।

chat bot
आपका साथी