बंद मिले केंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस

सिद्धार्थनगर : सघन निरीक्षण के क्रम में अंतिम दिन के भ्रमण के दौरान प्रभारी डीपीओ को एक दर्जन आंगनब

By Edited By: Publish:Wed, 30 Sep 2015 09:48 PM (IST) Updated:Wed, 30 Sep 2015 09:48 PM (IST)
बंद मिले केंद्र, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नोटिस

सिद्धार्थनगर : सघन निरीक्षण के क्रम में अंतिम दिन के भ्रमण के दौरान प्रभारी डीपीओ को एक दर्जन आंगनबाड़ी केंद्र बंद मिले। संबंधित कार्यकर्ता व सहायिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस दौरान हाटकुक्ड न बनने के एवज में सीडीपीओ के इशारे पर मुख्य सेविकाओं द्धारा पचास फीसद धनराशि लेने का भी मामला सामने आया है। प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार ¨सह ने बुधवार को जिले के 15 आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। विकास खंड उस्का बाजार के आंगनबाड़ी केंद्र भिटिया व उस्काराजा बंद मिला। खेसरहा विकास खंड के पेड़ारी बुजुर्ग, पेड़ारी बुजुर्ग-1 व 4, कलनाखोर, विशुनपुरवा, बनौली प्रथम व द्धितीय, बेलबनवा, छितौनी केंद्र बंद मिला। इस दौरान बकौल डीपीओ आंगनबाड़ी केंद्रों पर बनने वाले हाट कुक्ड के लिए प्रति केंद्र मिले धनराशि में पचास फीसद धन सीडीपीओ के इशारे पर मुख्य सेविकाओं द्धारा लिये जाने का भी मामला सामने आया। इन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जबकि बाल विकास परियोजना अधिकारियों व मुख्य सेविकाओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए शासन में संदर्भित करने का निर्णय लिया गया है। एक अन्य समाचार के मुताबिक बाल विकास परियोजना अधिकारी गायत्री ¨सह ने नौगढ़ परियोजना के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का सघन निरीक्षण किया गया। पिपरा पांडेय, सोनवल प्रथम व द्धितीय, साड़ी, सनई खुर्द, सकतपुर आदि के निरीक्षण में हाट कुक्ड बनना पाया गया।

chat bot
आपका साथी