बारिश से मौसम सुहाना, जलजमाव

सिद्धार्थनगर : गुरुवार सुबह बूंदाबांदी के बीच तेज बारिश से मौसम एकाएक काफी सुहाना हो उठा। कई दिनों

By Edited By: Publish:Thu, 27 Aug 2015 11:11 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2015 11:11 PM (IST)
बारिश से मौसम सुहाना, जलजमाव

सिद्धार्थनगर : गुरुवार सुबह बूंदाबांदी के बीच तेज बारिश से मौसम एकाएक काफी सुहाना हो उठा। कई दिनों से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली, पर वर्षा ने नगर पंचायत मुख्यालय समेत ग्रामीण अंचलों में जल-जमाव की समस्या पैदा कर दी। आवागमन प्रभावित रहा तो दुकानों के सामने इकट्ठा पानी से व्यवसायियों के व्यवसाय बुरा असर पड़ा।

इधर कई दिनों से आसमान में काले बादल मंडरा रहे थे, मगर बारिश नहीं हो रही थी, जिसके कारण उमस भरी गर्मी पूरे चरम पर पहुंच गई थी, किसानों को भी खेतों में पानी की आवश्यकता पड़ गई थी, आसमान पर टकटकी लगाए किसानों को आज सुबह उस वक्त सुकून मिला, जब बूंदाबांदी के बीच झकझोर से वर्षा हुई। किसानों के चेहरों पर मुस्कान तो आ रही, आम नागरिकों को भी बारिश ने काफी राहत दी। हालांकि बारिश ने कई जगहों पर जल-जमाव की स्थिति पैदा वहां के हालात को नारकीय बना दिया। नगर पंचायत मुख्यालय पर सड़क के अगल-बगल जल भराव देखा गया, कई दुकानों के सामने पानी इकट्ठा हो गया। एपको कंपनी व पीडब्लूडी की लापरवाही के कारण उक्त मार्ग के दोनों तरफ नाना निर्माण अधर में लटका है, जिसका खामियाजा दुकानदारों एवं नागरिकों को उठाना पड़ रहा है। जल निकासी की व्यवस्था न होने से कई दुकानदारों को बारिश के इकट्ठा पानी से अपनी-अपनी दुकानें बंद रखनी पड़ी।

यही नहीं बारिश से खंड विकास कार्यालय में बिना पानी में घुसे गेट पार नहीं किया जा सकता है। रोडवेज गेट की स्थिति भी विकट बनी हुई है, किसी रोडवेज बस की क्रा¨सग गेट के पास होती है तो गंदे जल जमाव की छींटे दूर तक खड़े लोगों पर पड़ जाती हैं, तहसील प्रांगण भी जल जमाव की चपेट में दिया। बैदौला-सोनहटी मार्ग पर जगह-जगह सड़क के बीच बने गड्ढों में पानी भर जाने से राहगीरों का आवागमन दुरुह बना रहा। नगर के अलावा ग्रामीण अंचल भी जल जमाव की दिक्कत राहगीरों के लिए मुसीबत बनी हुई है। बेवा, मोतीगंज, भड़रिया, मन्नीजोत, बयारा आदि स्थानों पर गंदे जल जमाव व कीचड़ की समस्या ग्रामीणों के लिए परेशानी की वजह बन गई है।

chat bot
आपका साथी