समिति की बैठक में सम्मानित हुए रक्तदाता

सिद्धार्थनगर : समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते आ रही नव युवक समाज सेवा समिति की रविवार को जिगनिहव

By Edited By: Publish:Sun, 23 Aug 2015 10:39 PM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2015 10:39 PM (IST)
समिति की बैठक में सम्मानित हुए रक्तदाता

सिद्धार्थनगर : समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते आ रही नव युवक समाज सेवा समिति की रविवार को जिगनिहवा चौराहे पर मासिक बैठक हुई। बैठक में समिति द्वारा किए जा रहे व किए गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया तथा रक्तदान किए सदस्यों को समिति द्वारा सम्मानित किया गया।

सेवा समिति के उपाध्यक्ष रामशब्द त्रिपाठी ने कहा कि समिति के वर्तमान में कुल छह सौ सदस्य हैं। इनके प्रयास समाज सेवा की सच्ची लगन के कारण ही एक वर्ष में इन सदस्यों द्वारा 132 यूनिट रक्त दान किया गया जो समिति के लिए एक गर्व का विषय है। उन्होंने रक्त दान करने वाले उन सभी सदस्यों से लोगों को परिचित करते हुए उन्हें सम्मानित करने की घोषणा भी की। समिति द्वारा गरीब, बीमार, लाचार की मदद व गरीब कन्याओं की शादी में दिये गये योगदानों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारा प्रयास होगा कि आने वाले वर्ष से हमारी समिति इन कार्यों को अन्य जनपदों में भी जाकर करे। अंत में समिति के अध्यक्ष हरिशंकर मिश्र ने रक्तदान किए सदस्यों को अंग वस्त्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा अगत नागरिकों को आभार ज्ञापित किया। इस दौरान श्रवण चौरसिया, नवल किशोर चौरसिया, राज कुमार यादव, डा. शिखा, डीके यादव, सोनू, लाल जी पांडेय, रामदेव चौधरी, राम सागर, सलीम व करुणाकर पांडेय आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी