जागरुकता फैलाने की आवश्यकता

सिद्धार्थनगर : मानव तस्करी रोकने के लिए सबसे पहले लोगों में जागरुकता फैलाने की आवश्यकता है। समाज में

By Edited By: Publish:Wed, 22 Jul 2015 10:18 PM (IST) Updated:Wed, 22 Jul 2015 10:18 PM (IST)
जागरुकता फैलाने की  आवश्यकता

सिद्धार्थनगर : मानव तस्करी रोकने के लिए सबसे पहले लोगों में जागरुकता फैलाने की आवश्यकता है। समाज में रहने वाले अनेक ऐसे लोग हैं जिन्हें सब कुछ की जानकारी होते हुए भी कार्रवाई होने के डर से वे किसी को कुछ नहीं बताते। ऐसे लोगों की आंखे खोलनी पड़ेंगी।

उक्त विचार बुधवार को विकास भवन के अंबेडकर सभागार में मानव तस्करी रोकने विषय पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला में जिलाधिकारी डा. सुरेंद्र कुमार ने कही। कहा कि बच्चों की मानव तस्करी रोकने के संबंध में लोगों के अंदर विधिक कार्यवाही किये जाने की जानकारी कम है। चाइल्ड लाइन के न.1098 पर किसी भी समय मानव तस्करी से संबंधित बच्चों की जानकारी दी जा सकती है। 60 मिनट के अंदर संस्था लोग पहुंच जाएंगे। अपर जिलाधिकारी पुष्पेंद्र कुमार ने मानव तस्करी रोकने पर बल दिया। अपर पुलिस अधीक्षक मंशाराम गौतम ने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई भी मानव तस्करी की सूचना मिले, वह फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दें। सदर क्षेत्राधिकारी रचना मिश्रा ने कहा कि जानकारी ही बचाव है। चाइल्ड लाइन के साथ पुलिस की सेवा भी लोगों के साथ 24 घंटे खुली हुई है। इस अवसर पर एसडीएम बांसी योगानंद पाडेय, इटवा एसडीएम रामसूरत पांडेय, एडीएम पीके जैन सहित कई थानाध्यक्ष, एनजीओ के सदस्य आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी