उद्यमियों की समस्याओं का हो निदान : डीएम

सिद्धार्थनगर : जिला स्तरीय उद्योग बन्धुओं की बैठक विकास भवन सभागार में शनिवार को हुई। जिलाधिकारी डा.

By Edited By: Publish:Sat, 27 Jun 2015 09:19 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2015 09:19 PM (IST)
उद्यमियों की समस्याओं का हो निदान : डीएम

सिद्धार्थनगर : जिला स्तरीय उद्योग बन्धुओं की बैठक विकास भवन सभागार में शनिवार को हुई। जिलाधिकारी डा. सुरेन्द्र कुमार ने संबंधित विभागों को समस्या निदान का निर्देश दिया। कहा कि इसमें शिथिलता मिली तो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जनपद अन्य जिलों के अपेक्षा ठीक नहीं है। ऐसे में जो उद्यमी आगे रहें उनको हर स्तर मदद मिलना चाहिए।

मेसर्स ¨सधू एग्रो प्रोपराइटर सावित्री पत्नी विनय कुमार संग्राम पुर का 200 अश्व शक्ति विद्युत भार मामले में ट्रांसफार्मर एलाट हो गया है। इसका कनेक्शन जोड़ने के लिए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि मेसर्स देवी ट्रेडर्स अनीता देवी ग्राम चेतरा, मेसर्स रमजान आटा चक्की गौरा बाजार ने 10-10 अश्वशक्ति विद्युत भार का आवदेन किया था। दोनों का कनेक्शन जोड़ने दिया गया है। उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र मु. रज्जाक ने बताया कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2015-16 का भौतिक लक्ष्य 27 मिला था। इसके तहत 57.72 लाख रुपये मार्जिन मनी, खादी ग्रामोद्योग में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन के लिए भौतिक लक्ष्य 20 व जिला खादी ग्रामोद्योग में वित्तीय वर्ष में भौतिक लक्ष्य 22 प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग में वित्तीय वर्ष में भौतिक लक्ष्य 24 प्राप्त हुआ। अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम ने वित्तीय वर्ष 2015-16 में कुल 990 का लक्ष्य म?लिा। जिसमें 88 का ऋण के लिए आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में भेजा गया। 13 की बैंकों द्वारा स्वीकृति मिल गयी। विभाग द्वारा 1.50 लाख रुपये अनुदान दिया गया है।

बैठक में अधिशासी अभियंता विद्युत संजय ¨सह, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेन्द्र प्रताप, जिला अग्निशमन अधिकारी राजेन्द्र राय, लीड बैंक अधिकारी आरके ¨सह, पारस नाथ जायसवाल आदि मौजूद रहे। इसी क्रम में जिलाधिकारी की अध्यक्षता सैनिक बन्धु का बैठक भी विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित हुई।

chat bot
आपका साथी