दो दर्जन गांव का मुश्किल में सफर

सिद्धार्थनगर : बांसी -धानी मार्ग से महुलानी होकर जाने वाला महुई नानकार संपर्क मार्ग दो दर्जन गांव क

By Edited By: Publish:Wed, 13 May 2015 08:55 PM (IST) Updated:Wed, 13 May 2015 08:55 PM (IST)
दो दर्जन गांव का मुश्किल में सफर

सिद्धार्थनगर : बांसी -धानी मार्ग से महुलानी होकर जाने वाला महुई नानकार संपर्क मार्ग दो दर्जन गांव के के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। पांच किमी लंबे इस मार्ग पर दो दर्जन से अधिक गड्ढे बने हुए हैं। दो से तीन फिट की गहराई वाले इन गड्ढों में राहगीर राह तलाशते डर-डर कर सफर करते हैं।

दस वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित इस मार्ग से कलनाखोर, गुल्हरिया, बेलबनवा, कनौली, ऐचनी, कोमरवा, विशुनपुर आदि दो दर्जन गांवों के लोगों को आना जाना काफी मुश्किल में हो रहा है। प्रतिदिन गुजरने वाले वाहनों से मार्ग पर बने गड्ढे विशाल रुप लेते जा रहे हैं। साइकिल व मोटर साइकिल सवार आये दिन इसमें तो गिरते ही हैं साथ ही पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए भी यह मार्ग परेशानी का सबब है। ग्राम निवासी अवधेश यादव, राम गुलाम, करुणेश, विनोद, दिवाकर त्रिपाठी, राम भरत, दयाराम, शिव राम आदि का कहना है कि मार्ग का मरम्मत कार्य कराये जाने के लिए कई बार विभाग से शिकायत की गई पर विभाग ने धन आने पर कार्य होने की बात कह शांत ही बैठा है। सहायक अभियंता राजेश कुमार का कहना है कि बहुत से मार्ग जर्जर हैं जिनका डिमांड गया है। धन मिलते ही मरम्मत कार्य करा दिया जायेगा।

chat bot
आपका साथी