पूरी रात सहमे रहे लोग

सिद्धार्थनगर : मंगलवार को दिन में फिर दो बार भूकंप के झटके से सम्पूर्ण जनमानस सहम उठा। रात का आलम

By Edited By: Publish:Wed, 13 May 2015 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 13 May 2015 08:54 PM (IST)
पूरी रात सहमे रहे लोग

सिद्धार्थनगर :

मंगलवार को दिन में फिर दो बार भूकंप के झटके से सम्पूर्ण जनमानस सहम उठा। रात का आलम यह रहा कि अफवाहों को बाजार गर्म रहा। स्थिति यह रही कि पूरी रात लोग दहशतजदा रहे। अधिकांश लोगों की नींद हराम रही। लोग घरों के बजाय महिलाओं एवं बच्चों को लेकर आंगन अथवा खुले स्थान पर डेरा डाला। जैसे-तैसे रात बीती और सुबह हुई, जनमानस ने सुकून की सांस ली। लेकिन दहशत का आलम बरकरार है।

भूकंप ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। काल को करीब से देख दहशत ऐसी कि हर जुबान पर बस इसी की चर्चा। दूसरे छोटे-छोटे बड़े शहरों में रहने वाले लोग अपने-अपने परिवारों, रिश्तेदारों, परिचित लोगों की कुशलता जानने हेतु व्याकुल दिखे। जिधर देखो लोगों के फोन की घंटी पर बस एक ही सवाल कि भूकंप से क्या हुआ। दिन बीता तो रात आई, परंतु यह रात्रि पहाड़ जैसी रही, अफवाहों ने नागरिकों की नींद हराम कर दी। डर से लोग अभी उबर भी नहीं पाए थे। इसके बाद एक बार फिर अफवाहों का दौर शुरू हो गया, कोई इतने बजे, तो कोई इतने टाइम फिर से भूकंप आने की भविष्यवाणी करता दिखा। मोबाइल पर भी मैसेज पे मैसेज, ऐसे में भला लोगों को सुकून भी मिले तो कैसे मिले। हर कोई अपने-अपने स्तर सिर्फ ऊपर वाले से ही प्रार्थना, दुआ करता दिखा। एक पखवारे बाद फिर भूकंप के झटके ने लोगों को इस तरह सहमा दिया है कि कि इससे उबरने में काफी समय लगेगा।

chat bot
आपका साथी