बीस दिन से नहीं है बीएसए दफ्तर में बिजली

सिद्धार्थनगर : बकाया अभियान में बिजली विभाग ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की आपूर्ति भंग कर

By Edited By: Publish:Thu, 16 Apr 2015 09:58 PM (IST) Updated:Thu, 16 Apr 2015 09:58 PM (IST)
बीस दिन से नहीं है बीएसए दफ्तर में बिजली

सिद्धार्थनगर : बकाया अभियान में बिजली विभाग ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय की आपूर्ति भंग कर दी है। भुगतान के 20 दिन बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है। विभाग एक ही नाम के अलग-अलग बिलों के भुगतान पर अड़ा है। जबकि बीएसए का दर्द मीटर लगने वाले कनेक्शन का भुगतान बाद आपूर्ति बहाल न होने का है। अधिशासी अभियंता बिजली संजय कुमार ¨सह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया कि बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक मार्ग के नाम से दो बिल, बेसिक शिक्षा अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी उस्का रोड के नाम से अमुख-अमुख धनराशि बकाया है। लिहाजा अविलंब भुगतान न होने पर आपूर्ति भंग कर दी जाएगी। इन सभी के संयोजन संख्या भी अलग-अलग है। इतना ही नहीं बकाये में दो बिजली बिल का संयोजन संख्या एक है और धनराशि अलग-अलग है। इस पत्र के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा कौशल किशोर ने अशोक मार्ग स्थित दफ्तर में जिस बिल संख्या पर मीटर लगा है, उसका भुगतान कर दिया है। इसके बाद भी आपूर्ति बीते 20 दिनों से बहाल नहीं हो सकी है। बिजली विभाग के जिम्मेदारों का कहना है कि सभी बिलों का भुगतान होने पर ही आपूर्ति संभव है। अब सवाल उठता है कि एक ही पते पर एक ही नाम से कनेक्शन विभाग ने कैसे दिया। देते समय इसकी प्रमाणिकता क्यों नहीं की गई की इस भवन में कोई कनेक्शन पहले से नहीं था। यदि ऐसा हो भी गया तो एक कनेक्शन से संबंधित मीटर के अनुसार धनराशि का भुगतान भी कर दिया गया। अब इस मसले का हल क्यों नहीं निकाला जा रहा है। आपूर्ति भंग होने से सरकारी कामकाज बाधित होकर रह गया है। कम्प्यूटर के युग में सभी कार्य बाहर स्थित दुकान या पूरा सेट घर पर ले जाकर कर्मचारी कार्य करने को विवश हैं। उमस भरी गर्मी में अफसरों व कर्मियों की सांसत हो गई है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा कौशल किशोर का कहना है कि जिस कनेक्शन पर मीटर लगाया गया है, उसके तहत देय धनराशि का भुगतान किया जा सका है। आपूर्ति बहाल करना तो बिजली विभाग का काम है। अधिशासी अभियंता संजय कुमार ¨सह का कहना है कि प्रकरण संज्ञान में है। जल्द ही इस समस्या का समाधान कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी