आंदोलन की राह पर लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन

सिद्धार्थनगर : यूपी लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर मांगों को लेकर प्

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 11:16 PM (IST)
आंदोलन की राह पर लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन

सिद्धार्थनगर : यूपी लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर मांगों को लेकर प्रदेश व्यापी चरणबद्ध आंदोलन के तहत बुधवार से काला फीता बांधकर लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। आंदोलन 15 अप्रैल तक चलेगा। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 16 से 22 अप्रैल तक दो घंटे कार्य बहिष्कार, 23 अप्रैल को एक दिन सामूहिक अवकाश पर रहते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन करेंगे। जबकि पहली मई को स्वास्थ्य भवन लखनऊ का घेराव करेंगे और इसी दिन आंदोलन को और व्यापक करने की घोषणा की जाएगी। मांगों में संवर्ग की वेतन विसंगित वेतन आयोग की संस्तुति उपरांत भी वित्त विभाग द्धारा दूर नहीं करने, पदोन्नति के पदों के सृजन व वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन को राज पत्रित घोषित करने आदि का प्रकरण लंबित है। इसके अलावा मूल पद का ग्रेड पे में बदलाव भी मुख्य मांग में शामिल है।

chat bot
आपका साथी