कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा

सिद्धार्थनगर : बढ़नी चाफा में आयोजित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को

By Edited By: Publish:Thu, 22 Jan 2015 12:36 AM (IST) Updated:Thu, 22 Jan 2015 12:36 AM (IST)
कलश यात्रा के साथ प्राण प्रतिष्ठा

सिद्धार्थनगर :

बढ़नी चाफा में आयोजित हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को भव्य रूप से निकली कलश व शोभा यात्रा के साथ हुआ। गाजे-बाजे के बीच निकली यात्रा में श्रद्धालु पूरी तरह भक्ति के सागर में डूबे नजर आए। जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा।

हनुमान जी महाराज समिति के तत्वाधान में दोपहर करीब 12 बजे यज्ञ स्थल पर भारी संख्या में भीड़ उमड़ी, जिसमें महिलाओं की संख्या उल्लेखनीय रही। ढाई बजे गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकली। आगे-आगे शोभा यात्रा में शामिल भक्त गण तो उसके पीछे कलश लिए बहनें, सबसे पीछे डीजे पर बज रहे भक्ति गीत। बढ़नी चाफा से निकल कर साहू कोठी होते हुए सांव पुरा घाट पर पहुंची, जहां पंडित शिव कुमार द्वारा विधि विधान से कलश में जल भराया गया। वापसी के उपरांत प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का प्रारम्भ किया गया। कलश यात्रा में रामतेज गुप्त, सांसद प्रतिनिधि राजेश द्विवेदी, मनीष श्रीवास्तव, आकाश सोनी, ऋषि गुप्ता, मुन्नालाल, प्रमेाद, सियाराम, राम सागर, तिलक राम, दीपक, वीरू गुप्ता, अरविंद, हरीशचंद्र, धर्मराज वर्मा, आशीष, नागेन्द्र आदि बड़ी संख्या में लोग सम्मलित रहे।

chat bot
आपका साथी