गाड्गे के विचारों को आत्मसात करना जरुरी

सिद्धार्थनगर : अखिल भारतीय संत गाड्गे कल्याण मिशन के जनपद इकाई द्वारा रविवार को संत गाड्गे एवं डा. भ

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 08:58 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 08:58 PM (IST)
गाड्गे के विचारों को  आत्मसात करना जरुरी

सिद्धार्थनगर : अखिल भारतीय संत गाड्गे कल्याण मिशन के जनपद इकाई द्वारा रविवार को संत गाड्गे एवं डा. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण कार्यक्रम मनाया गया।

मिशन के जिलाध्यक्ष जोखन प्रसाद ने कहा कि समता मूलक समाज की स्थापना के लिए इन दोनों महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करना जरुरी है। कहा कि दोनों महापुरुषों ने भाग्य व भगवान से हटकर कर्म को प्रधान बताया था। शिक्षा के प्रति विशेष जोर देते मिशन के जिला मंत्री कैलाश पंछी ने कहा कि हमें अपने बच्चों के शिक्षण व्यवस्था पर विशेष ध्यान देना होगा। हम भले पटा पुराना पहन लें पर हमारा कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह पाये इसका ध्यान रखना होगा। कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रुप में हंसराज, डा. रमेश चन्द्र व हरिराम भाष्कर ने भी संबोधित किया। राकेश कुमार ने अध्यक्षता व बहरैची ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। सरवन कुमार, राम बहोर कन्नौजिया, अवधेश कुमार कन्नौजिया, तौलन प्रसाद कन्नौजिया, राकेश गौतम, शत्रुघन, शिव कुमार, राम लखन, मनोज कुमार, बुधिराम, वृज लाल गौड़, फूलचंद्र, राम नयन, राम केवल आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी