सिद्धार्थ विश्वविद्यालय निर्माण की जांच कराएंगे विधायक

सिद्धार्थनगर : कपिलवस्तु में निर्माणाधीन सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में गड़बड़ी की जांच करने आयी टीम की म

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 10:55 PM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 10:55 PM (IST)
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय निर्माण  की जांच कराएंगे विधायक

सिद्धार्थनगर : कपिलवस्तु में निर्माणाधीन सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में गड़बड़ी की जांच करने आयी टीम की मिलीभगत से आरोप लगाते हुए सदर विधायक ने मुख्यमंत्री से पुन: किसी अन्य एजेंसी से जांच का अनुरोध किया है। बकौल विधायक सीएम ने रूड़की इंजीनियरिंग कालेज के अभियंताओं से जांच के लिए निर्माण निगम के एमडी को निर्देश दिया है।

विधायक विजय पासवान की विज्ञप्ति के मुताबिक वह मुख्यमंत्री से मिलकर सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के निर्माण में गड़बड़ी संबंधी शिकायत पर गठित जांच टीम व कार्यदायी संस्था के अफसरों की मिलीभगत का आरोप लगाया है। प्रशासनिक भवन की नींव में अनियमितता की जांच नहीं की गई। निर्माण कार्य में प्रबंधक व ठेकेदार की मिलीभगत से 15 जुलाई तक नेपाल की घटिया हजारों घन मीटर मोरंग व नेपाली गिट्टी गलत तरीके से आपूर्ति की गई। अनुबंध में चोपन डाला, बांदा, करवी व शंकरगढ़ की गिट्टी व मोरंग निर्माण में लगना था। भुगतान दर दुगने का अंतर है। कार्यदायी संस्था के मैनेजर वी.के. सिंह के रहते निष्पक्ष जांच ही नही मानक के अनुरूप निर्माण कार्य संभव नहीं है। बकौल विधायक मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लेते हुए निर्माण में गुणवत्ता समेत तमाम बिंदुओं की जांच इंजीनियरिंग कालेज रूड़की के अभियंताओं से कराने के लिए निर्माण निगम के एमडी को आदेश दिया है।

chat bot
आपका साथी