उद्घाटन मैच में मेजबान टीम ने बस्ती को हराया

सिद्धार्थनगर : जिला स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सिद्धार्थ लेदर क्रिकेट बाल प्रतियोगिता के उद्घा

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 10:08 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 10:08 PM (IST)
उद्घाटन मैच में मेजबान टीम ने बस्ती को हराया

सिद्धार्थनगर : जिला स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय सिद्धार्थ लेदर क्रिकेट बाल प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में मेजबान टीम ने शनिवार को आरसी बस्ती को 24 रनों से हराया। जीतेन्द्र उर्फ रैना को मैन आफ द मैच घोषित किया गया।

टीम के कप्तान इसरार खान ने टास जीतकर निर्धारित 25 ओवर में 123 रन बनाया। सर्वाधिक 30 रन जीतेन्द्र उर्फ रैना, विजय-16 व अनुराग ने 10 रन बनाया। बालर उत्तम ने 5 ओवर में 11 रन 3 विकेट, विकास 5 ओवर में 20 रन 3 विकेट तथा कप्तान रवि-3 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट लिए। जवाब में उतरी आरसी बस्ती के टीम ने 99 रन बना कर आल आउट हो गयी। कप्तान रवि-17, नितेश-14 व राजन-12 रन बनाया। मेजबान टीम के बालर जीतेन्द्र ने बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी अपना जौहर दिखाया। 5 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिया। जबकि विवेक सिंह 5 ओवर में 7 रन देकर 2 विकेट व शाहिद 5 ओवर 13 रन देकर 1 विकेट लिया। एम्पायर की भूमिका नदीम खान व तौशीब आजम ने निभाया।

chat bot
आपका साथी