मनमानी पर आक्रोश, घेराव

सिद्धार्थनगर : तहसील अन्तर्गत ग्राम देईपार में चल रही चकबंदी में विभागीय अधिकारियों पर मनमानी का आरो

By Edited By: Publish:Tue, 07 Oct 2014 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 07 Oct 2014 10:22 PM (IST)
मनमानी पर आक्रोश, घेराव

सिद्धार्थनगर : तहसील अन्तर्गत ग्राम देईपार में चल रही चकबंदी में विभागीय अधिकारियों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए सैकड़ों ग्रामीण मंगलवार को तहसील पहुंचे और कार्यालय का घेराव करते हुए नाराजगी प्रकट की।

ग्राम प्रधान मृदुला देवी व आदर्श श्रीवास्तव की अगुवाई में राम दयाल, विनोद सोनी, राम सूरत, केशवपुरी, राजेश, हरि प्रसाद, बाढ़ू, अनार कली, गोला देवी, राम चंदर, सुरेश चंद्र, परशुराम यादव, राम प्रकाश प्रमोद कुमार, नीबर, गया राम, राम उजागिर, विशाल, राजकुमार, रघुनंदन पाण्डेय, पारस, ईश्वर गुप्ता आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण तहसील प्रांगण पहुंचे और नारेबाजी करने लगे। आदर्श श्रीवास्तव का कहना था कि उनके गांव में चकबंदी चल रही है, उसमें नियम-कानून की अनदेखी की गई है। गांव में न तो कोई बैठक की गई और न ही काश्तकारों को बुलाकर समझौता किया गया। अधिक मालियत वाली भूमि को कम और कम मूल्य वाली जमीन को अधिक मालियत दिखा कर काम हो रहा हैं, जो भी चक काटे गए हैं, वह गलत हैं। अन्य ग्रामीणों ने भी मामले की जांच डीडीसी से कराने व दोषी विभागीय लोगों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। प्रभारी जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। मौके पर डीडीसी को भेज कर जांच कराई जाएगी और नियमानुसार कार्यवाही होगी।

chat bot
आपका साथी