भव्यता से मनेगा धम्म दीक्षा दिवस

By Edited By: Publish:Sun, 21 Sep 2014 09:25 PM (IST) Updated:Sun, 21 Sep 2014 09:25 PM (IST)
भव्यता से मनेगा धम्म दीक्षा दिवस

सिद्धार्थनगर : बाबा साहब डा. भीमराव अंबेडकर ने धम्म दीक्षा के जरिये लाखों लोगों को 14 अक्टूबर 1956 को बौद्ध धम्म की शिक्षा ग्रहण की थी। प्रत्येक वर्ष धम्म दीक्षा देने का कार्यक्रम चलता है। सदर तहसील परिसर में 3 अक्टूबर को आयोजित समारोह भव्य रूप में मनेगा।

यह बातें राम उजागिर बौद्ध ने कहीं। वह रविवार को बुद्ध बालिका महाविद्यालय परिसर भीमापार में कार्यक्रम की सफलता के मद्देनजर आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 3 अक्टूबर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीएसआई के प्रांतीय अध्यक्ष पूरब मोलई बौद्ध रहेंगे। 3 अक्टूबर को सुबह 8 बजे बेलहिया चौराहे से जुलूस निकलकर सदर तहसील में पहुंचेगा।

बैठक में नरेन्द्र पाल, संजय आंनद, चन्द्रभान, रवीन्द्र कुमार जाटव, तुलसीराम, रतन सागर, घनश्याम आदि ने संबोधित किया। संचालन मनीराम बौद्ध ने किया।

बैठक संपन्न

स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर में अनुसूचित शिक्षक /कर्मचारी/ अम्बेडकर चेतना मंच की बैठक संत कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें मुख्य रूप से बौद्ध धम्म दीक्षा/अशोक विजयादशमी कार्यक्रम की सफलता को लेकर रणनीति बनाई गई। राम बक्स गौतम ने कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्राट अशोक धम्म विजयादशमी भव्य रूप से मनाई जाएगी। राम मिलन ने कहा कि तीन अक्टूबर को समस्त बौद्ध धर्म के अनुयायी बीआरसी प्रांगण में पहुंचेंगे, तथा वहां से जुलूस की शक्ल में मंदिर चौराहा होते हुए अम्बेडकर पार्क शाहपुर जाएगा। जिपं सदस्य प्रतिनिधि अनिल गौतम समेत डा. राजेश गौतम रामधनी, ओम प्रकाश, तिलक राम, श्रीराम, लवकुश, डा. शैलेन्द्र, जय प्रकाश, राजेन्द्र प्रसाद, जग राम, कैस राम, उमेश चंद्र, अखिलेश, दिलीप कुमार, हरिलाल, राम कुबेर, सीता राम, सुजीत, विजय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी