अनिरुद्ध के गीतों पर झूमे श्रोता

By Edited By: Publish:Wed, 03 Sep 2014 09:16 PM (IST) Updated:Wed, 03 Sep 2014 09:16 PM (IST)
अनिरुद्ध के गीतों पर झूमे श्रोता

सिद्धार्थनगर : मंगलवार की रात नगर पंचायत वार्ड नंबर पांच में श्रीश्री सिद्धि विनायक गणपति रात्रि जागरण का आयोजन हुआ। भोजपुरी गायक अनिरुद्ध मौर्या व गोरखपुर की विद्या यादव ने भजन व भक्ति गीतों से समां बांधा। प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को झूमने पर विवश किया।

उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मधुसूदन अग्रहरि ने किया। गोरखपुर से आई गायिका विद्या यादव ने सइयां के बना दे डाक्टर, देवर के हमरे नेता, खेलाये देलू हे मइया, गोदिया में बेटा.. पहले ही गीत ने कार्यक्रम की रौनक को चरम पर पहुंचा दिया, फिर भजन व कई भक्ति गीत प्रस्तुत किए। भोजपुरी गायक अनिरुद्ध मौर्या ने शुरूआत गणपति राखो मेरी लाज, रिद्धि-सिद्धि के दाता से की। गणपति हे बुद्ध विधाता, पूरण करो सब काज।। जिसके बाद माता जी के गीत . निबिया के डारी मैया, झूले ली झुलनवा . प्रस्तुत कर श्रोताओं का खूब मन मोहा। कार्यक्रम के बीच साई, काली, भोले शंकर व गणेश भगवान की आकर्षक झांकी भी निकाली गई। अंत में आयोजक गौरव मिश्रा व कन्हैया प्रसाद ने आभार ज्ञापित किया। रंजीत, रतन कुमार, राजू जायसवाल, अजय पाण्डेय, राहुल जायसवाल, पिंटू, दिनेश सोनी, गुड्डू गुप्ता, चिंदू, गोलू, राज, सोनू समेत भारी संख्या में श्रोता उपस्थित रहे, जिसमें महिलाओं की संख्या भी उल्लेखनीय रही।

chat bot
आपका साथी