नेपाल में गुम हो गया व्यवसायी

By Edited By: Publish:Sun, 17 Aug 2014 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 17 Aug 2014 10:13 PM (IST)
नेपाल में गुम हो गया व्यवसायी

सिद्धार्थनगर : नगर पंचायत बढ़नी के एक चर्चित कपड़ा व्यापारी का बुधवार से गायब होना चर्चा का विषय बना हुआ है। परिजन समेत सगे-संबंधी पांच दिन से उनका कोई सुराग न मिलने से परेशान हैं। किसी अनहोनी घटना व अपहरण को लेकर सशंकित हैं। नेपाल व काठमांडू मंत्रालय में एफआईआर करवाई है।

श्याम सुंदर मित्तल (भल्लू मित्तल) पुत्र नरोत्तम लाल मित्तल आर्य समाज मुहल्ला निवासी बुधवार को अपने भतीजे के फोन पर चनरौटा जमीन खरीदने के लिए गये। पांच दिन बीतने के बाद भी उनका कोई पता नहीं चला है। मित्तल के परिवार वाले नेपाल थाना कृष्णानगर, थाना चनरौटा, थाना इमिलिया, थाना घोरसिंघे, सीडीओ आफिस तौलिहवा, एसपी कपिलवस्तु तौलिहवा व काठमांडू मंत्रालय में इसकी सूचना पंजीकृत करवा दी है।

बहरहाल लोगों में इस बात की चर्चा है कि हो सकता है मित्तल का अपहरण हुआ। वह नेपाल के बाजारों में ब्याज पर रुपया देने का कारोबार करते थे तथा यह भी आशंका जताई जा रही है कि किसी ने उनकी हत्या न कर दी हो। धीरे-धीरे कर पांच दिन बीत गये पर उनका अब तक न तो कोई फोन आया और न ही किसी अनहोनी घटना घटित होने की पुष्टि हुई है।

chat bot
आपका साथी