जर्जर सड़क से खफा ग्रामीणों का प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Sun, 17 Aug 2014 08:04 PM (IST) Updated:Sun, 17 Aug 2014 08:04 PM (IST)
जर्जर सड़क से खफा ग्रामीणों का प्रदर्शन

सिद्धार्थनगर :

अर्से से भारत भारी (मोतीगंज) चौराहे की जर्जर सड़क से मुसीबतें झेल रहे नागरिकों का आक्रोश शनिवार को फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने जल भराव वाली सड़क पर खड़े होकर रास्ता जाम कर दिया, बाद में तहसीलदार को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया।

चौराहे वासियों द्वारा सड़क मरम्मत व उच्चीकृत किए जाने की मांग निरंतर की जाती रही है। 8 अगस्त को उपजिलाधिकारी को भी शिकायती पत्र दिया गया, बावजूद इसके स्थिति सुधारने की दिशा में कोई प्रयास नहीं हुआ। इधर बारिश के बाद पूरे चौराहे की हालत नारकीय बन गई, परिणाम स्वरूप शनिवार को दिन में 11 बजे सैकड़ों की संख्या में नागरिक चौराहे पर पहुंचे और रास्ता जाम कर दिया। चारों तरफ जाम की स्थिति बन गई। अगुवाई कर रहे जिला पंचायत प्रतिनिधि विजय कुमार अग्रहरि ने कहा कि सड़क मरम्मत की दिशा में न तो विभागीय जिम्मेदार कुछ कर रहे हैं और न प्रशासन के लोग कोई ध्यान दे रहे हैं। मजबूरी में ग्रामीणों को आज रास्ता जाम करना पड़ा। सूचना पर तहसीलदार आर आर गुप्ता व सब इंस्पेक्टर महिमा नाथ उपाध्याय मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया, उन्होंने तुरंत पीडब्लूडी बस्ती के एक्सईएन से फोन पर वार्ता की, बताया गया कि प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा गया है, मंजूरी मिलते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। जब तक सड़क नहीं बननी प्रारंभ होती तब तक गड्ढों को भरने का काम शीघ्र करा दिया जाएगा। आश्वासन के उपरांत जाम समाप्त हुआ। इस अवसर पर अब्दुल हक, घनश्याम प्रजापति, राम नेवास, इलियास, कृष्ण कुमार, मनोज, हीरालाल, जुबेर अहमद, मो. यूसुफ, मौलाना हकीमुल्लाह, विजय सोनी, अब्दुल कलाम, राम कुमार, पंकज सिंह, हीरालाल, जनार्दन आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी