आप का राष्ट्रपति, सीएम को ज्ञापन

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 01:14 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 01:14 AM (IST)
आप का राष्ट्रपति,  सीएम को ज्ञापन

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री के नाम अलग-अलग ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा है।

आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक रमेश चन्द्र श्रीवास्तव की अगुवाई में जिला प्रशासन को सौंपे ज्ञापन में राष्ट्रपति से डा. वैदिक प्रताप के गोपनीय ढंग से पाकिस्तान जाकर हाफिज मोहम्मद सईद से मुलाकात कर साक्षात्कार लिए जाने की निंदा करते हुए मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। भाजपा विपक्ष में थी तो हाफिज के मुद्दे पर इतना मुखर थी कि अकेले राष्ट्रभक्त है, पर इस मुद्दे से पल्ला झाड़ कर दोहरा चरित्र उजागर किया है। ज्ञापन में डा. वैदिक को गिरफ्तार कर राष्ट्र के खिलाफ षड़यंत्र करने का मुकदमा चलाने का अनुरोध किया है।

एक अन्य ज्ञापन में मुख्यमंत्री से शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार का हवाला देते हुए कहा गया है कि व्यवसायिकता के बढ़ते प्रभाव ने पूरी शिक्षा व्यवस्था को कठपुतली बनाकर रख दिया है। शिक्षा अत्यंत महंगी होती जा रही है। ज्ञापन में 14 वर्ष के बच्चों को शिक्षा अनिवार्य करने, सभी प्राइवेट संस्थानों की बढ़ती संख्या पर अंकुश लगाने, प्राइवेट संस्थानों में गरीबी रेखा से नीचे के बच्चों को अनिवार्य 25 प्रतिशत आरक्षण लागू करने की मांग शामिल है।

ज्ञापन पर बदरे आलम, दुर्विजयनाथ पासवान, शफीउल्लाह, दीपक मिश्र, मशहूर आलम, गोपाल जी यादव, नंद लाल सोनी, प्रदीप श्रीवास्तव, जंग बहादुर चौधरी आदि के हस्ताक्षर थे।

chat bot
आपका साथी