ट्रेन से भिड़ी ट्रैक्टर-ट्राली, चालक घायल

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 01:14 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 01:14 AM (IST)
ट्रेन से भिड़ी ट्रैक्टर-ट्राली, चालक घायल

जागरण सवाददाता, सिद्धार्थनगर : गोरखपुर-बढ़नी रेल रूट पर बढ़नी से चार किलोमीटर पूर्व मानव रहित क्रासिंग पर बुधवार दोपहर बाद ट्रेन से एक ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत हो गई। इससे ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। समाचार लिखे जाने तक घायल को गोरखपुर के लिए रेफर किया जा चुका था।

सायं करीब 4 बजे मानव रहित सम्पार गेट नं 84 पर बालू लदी ट्रैक्टर-ट्राली क्रास कर रही थी। इसी गोरखपुर से आ रही सवारी गाड़ी 55077 ट्रैक्टर से जा भिड़ी। इससे ट्रैक्टर के परखचे उड़ गये। इंजन में टै्रक्टर का अगला हिस्सा फंस गया। करीब सौ मीटर तक घसीटते हुए गाड़ी आगे बढ़ी। बाद में किसी तरह ट्रेन चालक ने उसे रोका। हादसे में ट्रैक्टर के पिछले हिस्से से टूटकर चालक सहित पटरी के नीचे गिर गया। पास में रहे एसएसवी के जवानों ने मौके पर पहुंचकर उसे प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेस से उपचार के लिए भेज दिया। हादसे में घायल ट्रैक्टर चालक धर्मेन्द्र रोहूडीहा टोला वजीर थाना मोहाना का निवासी है। घटना के तत्काल बाद टीसम व सेमरहावा गाव के गयासुद्दीन नौसाद, धर्मराज, पाटन, इस्तियाक, नसीर, आदि लोगों की सहायता से रेलवे इंजन में फंसे ट्रैक्टर के हिस्से को बाहर निकाला गया । इसके साथ सेमरहवा गाव के एसएसबी कैम्प से दर्जनों जवानों ने भी हादसे की जानकारी होने पर बचाव कार्य में जुट गये। सूचना पर 5.05 बजे आईओ डब्लू व रेल कर्मियों ने भी मौके पर पहुंचकर रेलवे ट्रैक को दुरुस्त कराया। वहीं 5.20 बजे एसओ ढ़ेबरूआ रमेश यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे। करीब डेढ़ घण्टे बाद ट्रेन बढ़नी के लिए रवाना हुई।

chat bot
आपका साथी