तालीम से जिंदगी बनती है खूबसूरत

By Edited By: Publish:Thu, 17 Oct 2013 09:03 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2013 09:05 PM (IST)
तालीम से जिंदगी बनती है खूबसूरत

जागरण संवाददाता, सिद्धार्थनगर : पुणे महाराष्ट्र के डिप्टी कमिश्नर इनकम टैक्स डा. वसीमुर्रहमान ने कहा कि तालीम तरक्की के साथ इंसान की जिंदगी को भी खूबसूरत बनाती है। अली मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्रों में तालीम के साथ तरबियत भी सिखाती है। उर्दू फरोग के लिए सर सैय्यद ने जो किरदार निभाया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

डा. रहमान गुरुवार को स्थानीय राजकीय कन्या इंटर कालेज के मैदान में सर सैय्यद डे समारोह एवं वर्तमान दौर में शिक्षा के महत्व और उसकी जागरूकता विषयक गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। विशिष्ट अतिथि सिविल जज (जालौन) इफराक अहमद ने कहा कि अली के स्टूडेंट जिस मैदान में गए वहीं अपना सिक्का गाड़ने में कामयाब रहे। वहीं छात्र नालायक हुए होंगे जिसने तालीम पर कुछ भी ध्यान नहीं दिया होगा। विशेष अतिथि नूर मुहम्मद ने कहा कि सर सैय्यद के सपनों को आगे बढ़ाने की जरूरत है। कनविनर शहजाद अली (अलीग) ने मौजूदा दौर में तालीम के प्रति वह लगाव एवं जच्बा दिखाई ही नही दे रहा है, उन्होंने स्थानीय बुद्धजीवियों से आगे आने और मिशन के रूप में इसे आगे बढ़ाने पर जोर दिया।

अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य मोहम्मद फरीद अब्बासी व संचालन अब्दुर्रहमान एएमयू ने किया। इस मौके पर निसार अहमद, डा. अख्तर फारूकी, डा. रिजवानुल्लाह, अजीम हैदर, साबिर, फजले रब, इरशाद अहमद, मुर्तुजा अहमद, मो. हमजा, खुर्शीद अहमद, अदनान समेत बड़ी तादाद में इलाके लोग मौजूद रहे। अंत में स्टूडेंट आफ अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कमेटी ने उक्त समारोह हर साल करने का एलान करते हुए प्रोग्राम में आए सभी लोगों के प्रति शुक्रिया अदा किया।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी