भिनगा विधानसभा की 28 व श्रावस्ती की 31 चरणों में संपन्न होगी मतगणना

संवादसूत्र श्रावस्ती लोकसभा चुनाव के मतों की गणना 23 मई को कलक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में सुबह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 May 2019 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:24 AM (IST)
भिनगा विधानसभा की 28 व श्रावस्ती की 31 चरणों में संपन्न होगी मतगणना
भिनगा विधानसभा की 28 व श्रावस्ती की 31 चरणों में संपन्न होगी मतगणना

संवादसूत्र, श्रावस्ती: लोकसभा चुनाव के मतों की गणना 23 मई को कलक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में सुबह आठ बजे से शुरू होगी। मंगलवार को डीएम दीपक मीणा व एसपी आशीष श्रीवास्तव ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान मतगणना की तैयारियों के बारे में जानकारी दी।

डीएम ने बताया कि मतगणना के दिन कलक्ट्रेट में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह र्विजत रहेगा। अधिकारी भी अपने वाहन कलक्ट्रेट गेट के बाहर ही खड़ा करेंगे। मतगणना के लिए कुल 162 कर्मचारी लगाए गए हैं। भिनगा विधानसभा की मतगणना 28 तथा श्रावस्ती विधानसभा की 31 चरणों में पूरी होगी। मतगणना दिवस पर अभिकर्ता सुबह सवा सात बजे परिसर में पहुंच जाएंगे। साढ़े सात बजे से ईवीएम व वीवीपैट को विधानसभावार टेबल पर सेट किया जाएगा। मतगणना अभिकर्ताओं को ईवीएम का सील, टैंग आदि जो कुछ देखना होगा उसे दिखाने के बाद आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।

-------------

पांच ईवीएम का वीवीपैट से होगा मिलान-

मतगणना पूरी होने के बाद लॉटरी के माध्यम से पांच ईवीएम का चयन कर इनके मतों का वीवीपैट से मिलान होगा। समस्या होने पर आयोग को रिपोर्ट देंगे। मतगणना के दौरान यदि कोई ईवीएम खराब होती है तो उसे अलग रखा जाएगा। मतगणना पूरी होने के बाद पुन: ईवीएम से गणना के प्रयास होंगे। सफलता न मिलने पर गणना वीवीपैट से होगी।

---------------

मोबाइल पर रहेगा प्रतिबंध -

डीएम ने बताया कि मतगणना हाल में मोबाइल फोन समेत यांत्रिक उपकरणों का प्रवेश वर्जित रहेगा। मतगणना में समस्या नजर आने पर अभिकर्ता आरओ से शिकायत करेंगे। जितनी बार संभव होगा उतनी बार गणना कराई जाएगी। इसके बाद भी यदि किसी ने विवाद करने की कोशिश की तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा। अफवाहों से रहें दूर-

एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मतगणना को लेकर बिना किसी आधार के तरह-तरह की अफवाहे फैलाई जा रही हैं, इनसे बचे। भ्रम फैलाने वाले संदेश आगे न बढ़ाएं। ऐसा करने पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी।

-------------

सुविधा एप पर रहेगा चरणवार परिणाम -

एडीएम योगानंद पांडेय ने बताया कि मतगणना परिणाम के लिए निर्वाचन आयोग ने सुविधा एप लांच किया है। प्रत्येक चरण की गणना पूरी होने के बाद परिणाम एप पर अपलोड होगा। कोई भी अपने मोबाइल फोन से देख सकेगा। लाउडस्पीकर से परिणाम एनाउंस भी होता रहेगा।

chat bot
आपका साथी