25 केंद्रों पर 16743 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

संसू श्रावस्ती माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 10:06 PM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 06:07 AM (IST)
25 केंद्रों पर 16743 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा
25 केंद्रों पर 16743 परीक्षार्थी देंगे बोर्ड परीक्षा

संसू, श्रावस्ती: माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी गई है। इस बार 25 केंद्रों पर कुल 16 हजार 743 परिक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. चंद्रपाल ने परीक्षा केंद्रो के संबंध में 14 नवंबर तक आपत्ति मांगी है।

डीआईओएस ने बताया कि पिछले वर्ष कुल 19 हजार 108 परिक्षाíथयों के लिए 34 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसमे 11 हजार 26 परिक्षार्थी हाईस्कूल तथा 8082 परिक्षार्थी इंटर मीडियट के थे। इस वर्ष कुल 2355 परिक्षार्थी कम हैं। 16 हजार 743 परिक्षार्थी माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा मे शामिल होंगे। इसमे हाईस्कूल के 10 हजार 218 व इंटर मीडियट के 6525 परिक्षार्थी हैं। परिक्षाíथयों की संख्या के अनुपात मे ही केंद्रों को भी कम किया गया है। नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराने के लिए कुल 25 केंद्र बनाए गए हैं। केंद्रों के निर्धारण में शासन की ओर से तय मानकों का पूरा ध्यान रखा गया है। ऐसे स्कूल जहां सीसीटीवी संचालित है, शौचालय व पेयजल की मुकम्मल व्यावस्था होने के साथ बिजली आपूíत भी ठीक ढंग से होती है तथा बिजली गुल होने पर वैकल्पिक इंतजाम हैं उन्ही स्कूलों को परीक्षा केंद्र के रूप में मंजूरी दी गई है। इसके बाद भी यदि किसी को परीक्षा केंद्र को लेकर आपत्ति देनी हो तो वे 14 नवंबर की शाम पांच बजे तक जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में लिखित आपत्ति दे सकते हैं।

chat bot
आपका साथी