31 मार्च तक हर हाल में ओडीएफ हों 71 गांव

श्रावस्ती : कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को ओडीएफ होने के कगार पर स्थित 71 ग्राम पंचायतों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Mar 2018 11:23 PM (IST) Updated:Thu, 22 Mar 2018 11:23 PM (IST)
31 मार्च तक हर हाल में ओडीएफ हों 71 गांव
31 मार्च तक हर हाल में ओडीएफ हों 71 गांव

श्रावस्ती : कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को ओडीएफ होने के कगार पर स्थित 71 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों की बैठक की गई। इसकी अध्यक्षता डीएम दीपक मीणा की। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश के विकास का रास्ता गाव के गलियारों से होकर जाता है। इसलिए गाव का विकास होने से देश एवं प्रदेश का विकास होगा।

डीएम ने कहा कि शौचालय निर्माण व उनके प्रयोग में प्रगति को देखते हुए जिले के 71 गाव ओडीएफ के निकट है। संबंधित ग्राम प्रधान 31 मार्च तक हरहाल में शेष शौचालयों का निर्माण पूरा करवाकर गांवों को खुले में शौच मुक्त बनाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गावों के विकास पर विशेष फोकस कर रही है, इसलिए गांवों के विकास के लिए तमाम योजनाओं का संचालन कर विकास कार्य कराए जा रहे हैं। स्वच्छता को लेकर केंद्र सरकार बेहद गंभीर है। डीएम ने कहा कि गाव व आसपास यदि कहीं कूड़ा-कचरा हो तो उसे साफ कराकर गाव को ओडीएफ बनाने के साथ स्वच्छता के मामले में मिशाल कायम करें। इस मौके पर सीडीओ शिव नारायण, डीपीआरओ आरवी सिंह, जिला समन्वयक डॉ. राजकुमार त्रिपाठी, जिला स्वच्छता प्रेरक अक्षय जैन, विशाल सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी