दूषित खाना खाने से एंबुलेंस चालक व ईएमटी समेत तीन बीमार

-श्रावस्ती : थाना क्षेत्र के सिरसिया बाजार में ढाबे पर दूषित भोजन करने से एंबुलेंस चालक व ईएमटी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Sep 2018 11:51 PM (IST) Updated:Thu, 06 Sep 2018 11:51 PM (IST)
दूषित खाना खाने से एंबुलेंस चालक व ईएमटी समेत तीन बीमार
दूषित खाना खाने से एंबुलेंस चालक व ईएमटी समेत तीन बीमार

-श्रावस्ती : थाना क्षेत्र के सिरसिया बाजार में ढाबे पर दूषित भोजन करने से एंबुलेंस चालक व ईएमटी(इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) समेत तीन लोग बीमार हो गए। इलाज के लिए उन्हें संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा में भर्ती कराया गया। ईएमटी को नाजुक हालत में लखनऊ रेफर किया गया है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया के एंबुलेंस के चालक राजकरन व ईएमटी अनिल ने बुधवार की रात सिरसिया थाने के सामने स्थित ढाबे पर खाना खाया। इस दौरान रोटी का स्वाद खराब लगने पर उन्होंने ढाबा मालिक के बेटे सनी को इससे अवगत कराया। चखने के लिए सनी ने एक रोटी खाई। चालक व ईएमटी पेट भर भोजन कर एंबुलेंस से भिनगा की ओर चल दिए। रास्ते में ही दोनों की हालत बिगड़ने लगी। जैसे-तैसे दोनों संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचे। यहां इलाज के बाद चालक की स्थिति में सुधार हुआ, लेकिन ईएमटी अनिल को गंभीर स्थिति में लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया। ढाबा मालिक के पुत्र की भी हालत बिगड़ने पर गुरुवार की सुबह उसे सीएचसी सिरसिया लाया गया। यहां से चिकित्सकों ने उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया।

chat bot
आपका साथी