एसपीसी कार्यक्रम की हुई शुरुआत

संसू श्रावस्ती गिलौला ब्लॉक के नीलम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्टूडेंट पुलिस कैडेट

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jul 2019 10:16 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jul 2019 06:26 AM (IST)
एसपीसी कार्यक्रम की हुई शुरुआत
एसपीसी कार्यक्रम की हुई शुरुआत

संसू, श्रावस्ती: गिलौला ब्लॉक के नीलम राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में स्टूडेंट पुलिस कैडेट कार्यक्रम की शुरुआत हुई। एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में हुए आयोजन के विषय में छात्र- छात्राओं को जानकारी देते हुए ईमानदारी, मेहनत व लगन के साथ शिक्षा ग्रहण कर आदर्श नागरिक बनने की अपील की गई।

नोडल अधिकारी उपनिरीक्षक रंजीत भारती ने कहा कि केरल प्रदेश की तरह ही एनसीसी की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से स्टूडेंट पुलिस कैडेट प्रोग्राम की शुरुआत की गई है। इसका उद्देश्य स्कूल व बाहरी कक्षाओं के जरिए छात्रों को मूल्यों और नैतिकता का पाठ पढ़ाना है। उन्होंने कहा कि एसपीसी कार्यक्रम आठवीं और नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के लिए चलाया गया है। कार्यक्रम में अपराध की रोकथाम व नियंत्रण तथा मूल्य एवं नैतिकता पर चर्चा हुई।

chat bot
आपका साथी