समाधान दिवस से फरियादियों का हो रहा मोह भंग

माह के चौथे शनिवार को जिले के सभी थानों व कोतवाली

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 12:25 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:25 AM (IST)
समाधान दिवस से फरियादियों का हो रहा मोह भंग
समाधान दिवस से फरियादियों का हो रहा मोह भंग

श्रावस्ती : माह के चौथे शनिवार को जिले के सभी थानों व कोतवाली में समाधान दिवस आयोजित किया गया। इस दौरान पूरे जिले में कुल 15 प्रार्थना पत्र आए। मौके पर आठ शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया।

इकौना थाना परिसर में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता तहसीलदार शिवध्यान पांडेय ने की। इस दौरान कुल चार शिकायतें आईं। मौके पर एक का निस्तारण कर दिया गया। एएसपी बीसी दुबे ने पहुंचकर समाधान दिवस का निरीक्षण किया। सीओ महेंद्र शर्मा व थानाध्यक्ष अनिल दीक्षित भी मौजूद रहे। गिलौला में सिर्फ तीन शिकायतें आईं। तीनों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। सोनवा थाने में एक भी प्रार्थना पत्र नहीं आए। मल्हीपुर थाने में प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह की अध्यक्षता में समाधान दिवस आयोजित किया गया। सिर्फ चार शिकायतें आईं। इनमें से दो का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सिरसिया थाने में चार शिकायतें आईं। दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। भिनगा कोतवाली में माह के चौथे शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन नहीं हुआ। इस संबंध में भिनगा कोतवाल देवेंद्र पांडेय ने बताया कि आज महाअष्टमी के अवकाश के चलते समाधान दिवस आयोजित नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी