समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही पर तीन अधिकारियों का रोका वेतन

श्रावस्ती: कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस की अध्यक्षता डीएम ने की। पिछले किसान दिवस में आ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jan 2019 12:30 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jan 2019 12:30 AM (IST)
समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही पर तीन अधिकारियों का रोका वेतन
समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही पर तीन अधिकारियों का रोका वेतन

श्रावस्ती: कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को किसान दिवस की अध्यक्षता डीएम ने की। पिछले किसान दिवस में आई समस्याओं का निस्तारण न करने वाले तीन अधिकारियों का उन्होंने अग्रिम आदेशों तक वेतन रोक दिया।

डीएम दीपक मीणा ने कहा कि किसान दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही अक्षम्य है। उन्होंने उप निदेशक कृषि जसपाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी वीके मलिक व जिला कृषि अधिकारी आरपी राना से संबंधित पूर्व के किसान दिवस की शिकायत लंबित देख तीनों अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। बहराइच के गन्ना सुपरवाइजर को खरीद गति में तेजी लाने के निर्देश दिए। धान खरीद की धीमी गति व लंबित भुगतान की शिकायत पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी राजेश कुमार को सुधार लाने के निर्देश देते हुए एक सप्ताह में किसानों का पैसा भेजने को कहा। बैठक में विभागों के अफसर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी