राष्ट्रीय जीव-जंतु कल्याण पखवारे का शुभारंभ

श्रावस्ती: भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड के निर्देश के क्रम में मंगलवार को राजकीय पशु चिकित्सालय की ओ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jan 2019 12:22 AM (IST) Updated:Wed, 16 Jan 2019 12:22 AM (IST)
राष्ट्रीय जीव-जंतु कल्याण पखवारे का शुभारंभ
राष्ट्रीय जीव-जंतु कल्याण पखवारे का शुभारंभ

श्रावस्ती: भारतीय जीव-जंतु कल्याण बोर्ड के निर्देश के क्रम में मंगलवार को राजकीय पशु चिकित्सालय की ओर से राष्ट्रीय जीव-जंतु पखवारे का शुभारंभ किया गया। इस दौरान असहाय मवेशियों का टीकाकरण व इलाज करने के साथ पशुपालकों को मवेशियों के देखभाल के संबंध में बताया गया।

जीवन-जंतु कल्याण अधिकारी व उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि 30 जनवरी तक पखवारा चलेगा। इस दौरान समस्त पशुधन संस्थाएं, पशु चिकित्सालय एवं पशु सेवा केंद्रों के माध्यम से पालतू एवं वन्य जीवों के कल्याण के लिए कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। पशु-पक्षियों व मूक प्राणियों के कष्टों के प्रति लोगों को संवेदनशील किया जाएगा। महात्मा बुद्ध व महात्मा गांधी के अ¨हसा व पशु-पक्षियों के प्रति दया, करुणा का संदेश प्रसारित किया जाएगा। इस अवधि में सड़क पर घूम रहे बेसहारा मवेशियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार करने के साथ संक्रामक रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण किया जाएगा। शीतकाल में मवेशियों के बचाव के लिए पशु पालकों को जागरूक भी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी