राज्यसभा के सदस्यों के निर्वाचन का कार्यक्रम तय

27 को होगा नामांकन नौ को विधानसभा के सदस्य करेंगे मतदान

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Oct 2020 10:48 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 05:04 AM (IST)
राज्यसभा के सदस्यों के निर्वाचन का कार्यक्रम तय
राज्यसभा के सदस्यों के निर्वाचन का कार्यक्रम तय

जासं, श्रावस्ती : उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम योगानंद पांडेय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों द्वारा राज्यसभा के निर्वाचित 10 सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को समाप्त हो रहा है। द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए कार्यक्रम निर्धारित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि नामांकन के लिए अधिसूचना 20 अक्टूबर को जारी कर दी जाएगी।

एडीएम ने बताया कि नाम निर्देशन के लिए अंतिम तारीख 27 अक्टूबर, नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी। उन्होंने बताया कि नाम वापसी की तारीख दो नवंबर निर्धारित की गई है। मतदान नौ नवंबर को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। मतगणना इसी दिन सायं पांच बजे से कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि 11 नवंबर से पहले निर्वाचन करा लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी