मांगों के सथर्मन में तीसरे दिन भी धरने पर डटे लेखपाल

संवादसूत्र श्रावस्ती कन्नौज जिले में लेखपालों के साथ हुई घटना के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के अ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Sep 2019 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 29 Sep 2019 06:25 AM (IST)
मांगों के सथर्मन में तीसरे दिन भी धरने पर डटे लेखपाल
मांगों के सथर्मन में तीसरे दिन भी धरने पर डटे लेखपाल

संवादसूत्र, श्रावस्ती: कन्नौज जिले में लेखपालों के साथ हुई घटना के विरोध में प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को तीसरे दिन भी लेखपालों का धरना जारी रहा। जिले के तीनों तहसीलों में लेखपाल अपनी मांगों के समर्थन में धरने पर डटे रहे।

भिनगा तहसील अध्यक्ष जयंत सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं की ओर से लेखपाल से मारपीट व महिला लेखपाल से की गई अभद्रता के मामले में कठोर कार्रवाई हो। लेखपाल पूरी मेहनत से राजस्व संबंधी विवादों को हल करने के लिए गांव-गांव चक्कर काटते हैं। लेखपाल के साथ हुई अभद्रता हमारे स्वाभिमान पर कुठाराघात है। आरोपित वकीलों पर कार्रवाई न होने तक आंदोलन जारी रहेगा। तहसील मंत्री विक्रम सिंह ने कहा कि पीड़ति लेखपाल को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन को मजबूत कदम उठाना होगा। धरने में ध्रुव कुमार, संतोष यादव, रामकरन गुप्ता, दिलीप यादव, अनिल आर्य आदि मौजूद रहे। इसी प्रकार इकौना व जमुनहा तहसील में भी लेखपालों ने धरना जारी रहा।

chat bot
आपका साथी