स्वागत में बिछी रंग-बिरंगी चटाइयां व खूबसूरत पर्दे

श्रावस्ती: मतदान केंद्र पहुंचने पर खूबसूरत पर्दे लगा कर बनाया गया प्रवेश द्वारा और नीचे बिछी रंग-बिर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Feb 2017 12:24 AM (IST) Updated:Tue, 28 Feb 2017 12:24 AM (IST)
स्वागत में बिछी रंग-बिरंगी चटाइयां व खूबसूरत पर्दे
स्वागत में बिछी रंग-बिरंगी चटाइयां व खूबसूरत पर्दे

श्रावस्ती: मतदान केंद्र पहुंचने पर खूबसूरत पर्दे लगा कर बनाया गया प्रवेश द्वारा और नीचे बिछी रंग-बिरंगी चटाई जहां उत्सव का एहसास करा रही थी। वहीं भीतर प्रवेश करते ही आरओ जल का स्टाल और स्वागत में बनी अल्पना, बैठने के लिए रखी गई कुर्सियां, सेल्फी खींचने के लिए बनाया गया प्वाइंट और रंग-बिरंगे गुब्बारे देख कर हर किसी को उत्सव का एहसास हो रहा था। हो भी क्यों न लोकतंत्र के सबसे बड़े महोत्सव यानी मतदान के मौके पर निर्वाचन आयोग ने व्यवस्था जो कर रखी थी। यह तस्वीर थी जूनियर हाईस्कूल भिनगा में बने बूथ की।

बूथों पर अधिक से अधिक मतदाता वोट डालने पहुंचे और उन्हें आनंद का एहसास भी हो, इसके लिए जिले के 17 बूथों को आदर्श मतदान केंद्र के रूप में मंडप की तरह सजाया गया था। मतदाता अधिक से अधिक संख्या में बूथों तक पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए चुनाव आयोग ने आदर्श मतदान केंद्रों पर चाक-चौबंद व्यवस्था कर रखी थी। आदर्श मतदान केंद्र जूनियर हाईस्कूल भिनगा के बूथ पर युवाओं में सेल्फी लेने की होड़ भी दिखी। जहां पर युवक-युवतियां मतदान करने के बाद सेल्फी लेते देखे गए। बुजुर्ग व महिलाओं के लिए कुर्सियों की भी व्यवस्था थी तो वहीं दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर भी उपलब्ध था। यहां मतदान के लिए पहुंचे अनुपम मिश्र बोले, चुनाव आयोग को धन्यवाद। इसी तरह अन्य लोग भी आयोग की तरफ से की गई व्यवस्था की तारीफ कर रहे थे। भिनगा विधानसभा के आदर्श इंटर कॉलेज जमुनहा बाजार, प्राथमिक विद्यालय बगुरैया, गलकटवा, अलक्षेंद्र इंटर कॉलेज भिनगा, प्राथमिक विद्यालय भिनगा, जूनियर हाईस्कूल आजमबेग पुरवा, लक्ष्मनपुर बाजार, सिरसिया को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था, जबकि श्रावस्ती विधानसभा में इस तरह का केंद्र कन्या जूनियर हाईस्कूल कटरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरदत्तनगर गिरंट, प्राथमिक विद्यालय चंद्रखा बुजुर्ग, किसान इंटर कॉलेज लक्ष्मननगर, नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज गिलौला, प्राथमिक विद्यालय नत्थापुरवा, कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय इकौना, केंद्रीय प्राथमिक विद्यालय इकौना व जगतजीत इंटर कॉलेज इकौना में इसी तरह की आदर्श स्थिति मतदाताओं को नजर आ रही थी। जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि इन केंद्रों पर दिव्यांगों की मदद के लिए एएनएम व आशा भी तैनात थीं।

chat bot
आपका साथी