जमकर बरसे वोट, 64 फीसदी हुआ मतदान

श्रावस्ती : सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। यहां दो विधानसभा सीट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Feb 2017 12:23 AM (IST) Updated:Tue, 28 Feb 2017 12:23 AM (IST)
जमकर बरसे वोट, 64 फीसदी हुआ मतदान
जमकर बरसे वोट, 64 फीसदी हुआ मतदान

श्रावस्ती : सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ। यहां दो विधानसभा सीटों के लिए किस्मत आजमा रहे 24 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद हो गई। यहां कुल 64 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के मामले में देवीपाटन मंडल में जिला पहले पायदान पर रहा।

यहां 735 बूथों पर कुल सात लाख 38 हजार 153 मतदाताओं को मतदान करना था। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चला। यहां किसी तरह का बवाल सामने नहीं आया। मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए गए जागरूकता कार्यक्रमों का असर दिखा। 2012 के विधानसभा चुनाव में 61.30 फीसदी मतदान हुआ था। मतदाताओं के रुझान ने इस बार जिले का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। भिनगा विधानसभा के लिए 64.57 तथा श्रावस्ती विधानसभा में 63.9 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर भीड़ देखने को मिली। नौ बजे तक भिनगा विधानसभा में 12.24 तथा श्रावस्ती में 12.12 फीसदी वोट पड़ चुके थे। 11 बजे जिले का मतदान प्रतिशत बढ़कर 26.56 प्रतिशत हो गया। इसमें भिनगा विधानसभा में 26.42 तथा श्रावस्ती में 26.64 फीसदी मतदान हुआ। जिलाधिकारी नितीश कुमार, प्रेक्षक आरवी गामे, रंजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार भट्ट, सीडीओ शिवनरायण, डीआइओएस अनूप कुमार, बीएसए दीपिका चतुर्वेदी के अलावा सभी एसडीएम व अन्य अधिकारी निरंतर भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था का जायजा लेते रहे।

chat bot
आपका साथी