उपभोक्ताओं को रुला रही बदहाल बिजली व्यवस्था

श्रावस्ती : जिले में बिजली व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 12:45 AM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 12:45 AM (IST)
उपभोक्ताओं को रुला रही बदहाल बिजली व्यवस्था
उपभोक्ताओं को रुला रही बदहाल बिजली व्यवस्था

श्रावस्ती : जिले में बिजली व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर गई है। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक बिजली की बदहाली उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है। रात में घंटों अघोषित कटौती की जाती है। बिजली आपूर्ति के लिए निर्धारित रोस्टर बेमानी साबित हो रहा है। आलम यह है कि बिजली कटौती के बारे में जानकारी के लिए विभाग का सीयूजी नंबर भी अक्सर स्विच ऑफ रहता है।

नगर क्षेत्र में 24 घंटे तथा ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति का रोस्टर निर्धारित है। इस दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के निर्देश विभाग को मिले हैं। यह रोस्टर पूरी तरह हवा में तैर रहा है। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में 10 घंटे भी बिजली मुश्किल से मिल पा रही है। ट्रिपिंग ने लोगों को खास तौर से परेशान कर रखा है। हरिहरपुररानी ब्लॉक के पटना गांव निवासी चंद्रभूषण तिवारी कहते हैं कि रात में अघोषित बिजली कटौती से काफी परेशानी होती है। उमसभरी गर्मी व बरसात के मौसम में मच्छर तथा अन्य जहरीले जीव-जंतुओं का भय बना रहता है। परिसर में बिजली गुल होने पर खुले में सोना सेहत के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। पांडेयपुरवा के अवधेश कुमार मिश्र कहते हैं कि रात में हर आधे घंटे बाद बिजली गुल हो जाती है। कभी 15 से 20 मिनट बाद तो कभी घंटों बाद आपूर्ति शुरू हो पाती है। बार-बार बिजली कटौती से काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। उदईपुर के जय प्रकाश शुक्ल कहते हैं कि जो कटौती करनी है उसे एक बार में कर लें तो ठीक रहे। रात में जब भी आपूर्ति शुरू हो तो उसके बाद पूरी रात बिजली न कटे तो समस्या से काफी हद तक राहत मिल सकती है। केवलपुर के सुंदर यादव कहते हैं कि रात में ट्रिपिंग के चलते बच्चों को लेकर खुले में सोना पड़ता है। इससे मौसम का असर पड़ रहा है और बच्चे बुखार से पीड़ित हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी