चोरी के आरोपित की कुर्क की गई संपत्ति

न्यायालय के आदेश पर गांव पहुंच कर पुलिस ने की कार्रवाई लगी रही भीड़

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 10:02 PM (IST)
चोरी के आरोपित की कुर्क की गई संपत्ति
चोरी के आरोपित की कुर्क की गई संपत्ति

संसू, श्रावस्ती : भिनगा कोतवाली क्षेत्र के लालपुर महरी लोनियनपुरवा गांव में सेंध काट कर चोरी करने के बाद से फरार चल रहे आरोपित की संपत्ति कुर्क की गई है। न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने गांव पहुंच कर कार्रवाई पूरी की। भारी संख्या में पुलिस जवानों के पहुंचने से गांव के लोग भी मौके पर जुटे रहे। यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा में है।

भिनगा कोतवाल देवेंद्र पांडेय ने बताया कि सेंध काट कर घर में चोरी करने के मामले में लोनियनपुरवा निवासी रामसहाय के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। उपनिरीक्षक किशोर पासवान मामले की जांच कर रहे हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा है। घटना के संबंध में अपना पक्ष रखने के लिए उसे न्यायालय के समक्ष हाजिर होने की नोटिस दी गई, लेकिन यह नोटिस वापस हो गई। ऐसे में न्यायालय ने आरोपित की संपत्ति कुर्क करने के आदेश दिए थे। उपनिरीक्षक किशोर पासवान के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ओम प्रकाश दूबे, राणा विशाल प्रताप सिंह, मुख्य आरक्षी प्रमोद कुमार, नंदकिशोर यादव, आरक्षी विनय कटियार, आदर्श वाजपेयी, विनोद कुमार, सोनू, महिला आरक्षी ज्योति शुक्ला, किरण शर्मा की टीम गांव पहुंची। साथ में गवाही के तौर पर लोनियनपुरवा निवासी साधूराम व कलफ राम मौजूद रहे। घर की कुर्की करते हुए अंदर मौजूद सामान को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इसके अभिलेख तैयार करवाकर मौजूद लोगों का हस्ताक्षर लिया गया। पुलिस की यह कार्रवाई लोगों के बीच चर्चा में रही।

chat bot
आपका साथी