अशोक, रॉबिस अलका व दीपेंद्र ने रोशन किया जिले का नाम

जिले के होनहार मेधावियों ने अपनी मेहनत के बल पर सफलता अíजत कर आसमान छुआ है। पीसीएस-जे की परीक्षा में चयनित होकर अशोक कसौंधन रॉबिस अलका व दीपेंद्र सिंह ने जिले का नाम रोशन करने के साथ युवा छात्र-छात्राओं को बड़ा संदेश भी दिया है। इनकी सफलता से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। सिरसिया ब्लॉक के सिरसिया कस्बा निवासी अशोक कसौंधन ने पीसीएस-जे की परीक्षा में 401 रैंक प्राप्त किया है। पांचवीं तक की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर सिरसिया से आठवीं तक जूनियर हाईस्कूल सिरसिया से नागरिक इंटर कॉलेज अमवा से हाईस्कूल बलरामपुर के एमपीपी इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट तथा एलबीएस पीजी कॉलेज गोंडा से स्नातक तक पढ़ाई की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Jul 2019 11:25 PM (IST) Updated:Mon, 22 Jul 2019 06:25 AM (IST)
अशोक, रॉबिस अलका व दीपेंद्र ने रोशन किया जिले का नाम
अशोक, रॉबिस अलका व दीपेंद्र ने रोशन किया जिले का नाम

श्रावस्ती: जिले के होनहार मेधावियों ने अपनी मेहनत के बल पर सफलता अíजत कर आसमान छुआ है। पीसीएस-जे की परीक्षा में चयनित होकर अशोक कसौंधन, रॉबिस अलका व दीपेंद्र सिंह ने जिले का नाम रोशन करने के साथ युवा छात्र-छात्राओं को बड़ा संदेश भी दिया है। इनकी सफलता से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। सिरसिया ब्लॉक के सिरसिया कस्बा निवासी अशोक कसौंधन ने पीसीएस-जे की परीक्षा में 401 रैंक प्राप्त किया है। पांचवीं तक की पढ़ाई सरस्वती विद्या मंदिर सिरसिया से, आठवीं तक जूनियर हाईस्कूल सिरसिया से, नागरिक इंटर कॉलेज अमवा से हाईस्कूल, बलरामपुर के एमपीपी इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट तथा एलबीएस पीजी कॉलेज गोंडा से स्नातक तक पढ़ाई की। बनारस हिदू विश्व विद्यालय से एलएलबी व डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ कॉलेज लखनऊ से एलएलएम के बाद वें गलगोटिया विश्वविद्यालय नोएडा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर सेवा देते हुए तैयारी कर रहे थे। दूसरे प्रयास में न्यायिक सेवा के लिए उनका चयन हुआ। अशोक अपनी सफलता का श्रेय प्रोफेसर लवकुश पांडेय, अपने शिक्षक अयोध्या प्रसाद राना, रामदेव पांडेय व पिता मुरारीलाल कसौंधन को देते हैं। इसी प्रकार जमुनहा ब्लॉक के शिकारी चौड़ा गांव के अधिवक्ता कुलदीप वर्मा की पुत्री रॉबिस अलका ने लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल वीरगंज से प्राथमिक शिक्षा पूरी की। जवाहर नवोदय विद्यालय कीर्तनपुर बहराइच से इंटरमीडिएट तक पढ़ाई की। यहां वे हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा में टॉपर रहीं। राममनोहर लोहिया लॉ कॉलेज लखनऊ से वर्ष 2018 में लॉ स्नातक पूरा किया। अपने पहले ही प्रयास में रॉबिस अलका ने 492 रैंक प्राप्त कर पीसीएस-जे परीक्षा पास की। मां रीता वर्मा व पिता कुलदीप ने परीक्षा परिणाम जानने के बाद लोगों में मिठाई बांट कर खुशियां साझा की। हरिहरपुररानी ब्लॉक के तिलकपुर गांव निवासी दीपेंद्र कुमार सिंह पुत्र ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने गुरुनानक पब्लिक एकेडमी फैजाबाद से प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद आर्मी स्कूल फैजाबाद से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट किया। लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक व एलएलबी पूरी करने के बाद वे तैयारी कर रहे थे। दूसरे प्रयास में 586 रैंक के साथ उन्होंने पीसीएस-जे परीक्षा उत्तीर्ण की। न्यायिक सेवा के लिए चयनित मेधावियों ने दैनिक जागरण से बातचीत में बताया कि संसाधनों का अभाव होने के बाद भी ²ढ़ इच्छाशक्ति के साथ मेहनत करें तो सफलता निश्चित है।

chat bot
आपका साथी