श्रावस्ती में भी नहीं हुई बोहनी

मायूस लौटे किसान केंद्र प्रभारियों ने बोरे का बताया अभाव

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Oct 2020 10:33 PM (IST) Updated:Thu, 15 Oct 2020 10:33 PM (IST)
श्रावस्ती में भी नहीं हुई बोहनी
श्रावस्ती में भी नहीं हुई बोहनी

संसू, जमुनहा/सोनवा(श्रावस्ती) : शासन के निर्देश पर किसानों की उपज का उचित मूल्य दिलाने के लिए गुरुवार से धान क्रय केंद्रों पर खरीदारी शुरू हो गई है। खरीद के पहले दिन बोरों के अभाव में धान क्रय केंद्रों पर बोहनी तक नहीं हो सकी। अपनी उपज लेकर केंद्रों पर आए किसानों को वापस लौटना पड़ा। केंद्र प्रभारी बोरों को अभाव बता कर किसानों को लौटाते रहे।

विकास क्षेत्र गिलौला के साधन सहकारी समिति हुसैनपुर खुरुहरी में स्थित राजकीय धान क्रय केंद्र पर धान खरीद के लिए केंद्र प्रभारी की ओर से सारी तैयारी तो कर ली गई, लेकिन बोरी उपलब्ध न होने से धान खरीद का कार्य नहीं शुरू हो सका। केंद्र प्रभारी धर्मवीर ने बताया कि उनके पास कांटा, पंखा, नमी मापक यंत्र सबकुछ मौजूद हैं। उन्होंने अपनी ओर से धान की खरीद की पूरी तैयारी कर लिया है, लेकिन ऊपर से अभी तक बोरों को उपलब्ध नहीं कराया गया है और न ही मिल एलॉट किया गया है। धान बेचने आए बरदेहरा गांव निवासी शिव गोपाल वर्मा व सालिकराम, गिलौली के सुरेश कुमार वर्मा व ककंधू गांव के कैलाश नाथ व तेजा सिंह ने बताया कि उन्हें धान बेचना है, लेकिन यहां बोरों का अभाव बताया जा रहा है। इसी तरह राजकीय धान खरीद केंद्र धुसवा में सन्नाटा पसरा रहा। केंद्र प्रभारी अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अभी बोरे नहीं मिले हैं। इसके कारण खरीद नहीं शुरू हुई है। अभी यह भी नहीं मालूम कि कब तक बोरे उपलब्ध कराए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी